आर्ट ऑफ लिविंग सत्संग में बही प्रेम की गंगा

वैढ़न,सिंगरौली। आर्ट ऑफ लिविंग सिंगरौली द्वारा वीवा क्लब एनटीपीसी विंध्यानगर में प्रेम के प्रतीक गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी के जन्मदिन बड़े उत्साह से मनाया गया। उपस्थित सभी लोगों ने सुमधुर भजन, नृत्य, ध्यान, प्रश्नोतरी और प्रसाद भोज का आनंद लिया। एनटीपीसी विंध्यनगर, एनटीपीसी शक्तिनगर, एनसीएल, रिलायंस और वैढ़न से लगभग 100 लोगों ने उत्सव में भाग लिया। जैसा की विदित है श्री श्री रविशंकर जी ने भारतीय आध्यात्मिक ज्ञान, योग व संस्कृति को विश्व भर में 184 देशों मे पहुंचाया है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आर्ट ऑफ लिविंग संस्थान द्वारा सिंगरौली में नियमित रूप से हैप्पीनेस कार्यक्रम, बच्चों के लिए कार्यक्रम, सिक्योरिटी स्टॉफ के लिए विशेष तनाव प्रबंधन कार्यक्रम इत्यादि आयोजित करवाएं जाते हैं। इन कार्यक्रमों में विश्व प्रसिद्ध तकनीक सुदर्शन क्रिया, ध्यान, योग व विभिन्न सरल और असरदार प्रक्रियाओं के माध्यम से तनाव को दूर, भावनाओं को संतुलित, स्वास्थ्य को बेहतर बनाया जाता है जिससे जीवन को आनंद और उद्देश्य से जीने में बहुत मदद मिलती है।