जनता जनार्दन की सेवा करते हुए देश एवं प्रदेश को समृद्ध बनाना भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता है: राजेन्द्र मेश्राम

वैढ़न,सिंगरौली। बूथ विजय संकल्प अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी मण्डल लंघाडोल केअंतर्गत शक्ति केन्द्र खनुआ की बैठक संपन्न हुई। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य, पूर्व विधायक राजेन्द्र मेश्राम, विषय वक्ता के रूप में पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री कमलेश बैस, बुनकर प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्री सुधीर कुमार शर्मा एवं मण्डल अध्यक्ष श्री गोविन्द बैस उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता शक्ति केन्द्र के संयोजक श्री रायसेन बैगा ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के प्रतिमा के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात मंडल अध्यक्ष गोविन्द बैस ने सभी अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र एवं श्रीफल भेंट कर किया।
बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक राजेन्द्र मेश्राम ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर है। जनता जनार्दन की सेवा करते हुए देश एवं प्रदेश को समृद्ध बनाना भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता है। सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, तकनीकी का विस्तार कर हर क्षेत्र को विकास मुख्य धारा से जोड़ने ऐतिहासिक काम हो रहा है। किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना एवं सिंचाई योजना के माध्यम से सरकार ने किसानों के जीवन को संवारने का काम किया है। उज्जवला गैस योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, लाडली बहना योजना, उषा किरण योजना, मातृ वंदना योजना प्रसूति सहायता एवं महिला स्व सहायता समूह के माध्यम से महिला सशक्तिकरण को हमारी सरकार मजबूती प्रदान कर रही है प्रधानमंत्री आवास अन्नपूर्णा योजना हर घर नल जल योजना एवं आयुष्मान कार्ड योजना के माध्यम से गरीबों के जीवन में नए सूर्य का उदय हुआ है।
भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष कमलेश बैस ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानते हुए कार्य करता है। हम सभी को सशक्त, मजबूत एवं समृद्धिशाली राष्ट्र के निर्माण के लिए हर बूथ पर पार्टी की स्थिति को मजबूती प्रदान करना है। भाजपा का कार्यकर्ता कड़कड़ाती ठंड हो, या तपती दोपहर हो, या मूसलाधार बारिश हो सभी परिस्थितियों में पार्टी की मजबूती के लिए काम कर रहा है। सभी कार्यकर्ताओं का एक ही उद्देश्य है हर बूथ पर पार्टी को मजबूत बनाते हुए प्रचंड विजय के साथ अपने कमल के फूल को खिलाना है। सभी का दायित्व है सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने में सहयोग प्रदान करें। जिससे आम जनमानस का रुझान पार्टी की तरफ मुड़े।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल उपाध्यक्ष कृष्णदेव बैस, इन्द्रकमल पाण्डेय, शिवप्रसाद यादव, कोषाध्यक्ष प्रकाश जयसवाल, शक्ति केंद्र खंडवा के संयोजक रायसेन बैगा, सहसंयोजक रमेश कुमार बैस, पूर्व सरपंच रामलाल शाह, बूथ क्रमांक 95 गोरा के अध्यक्ष भोला प्रसाद साह, बूथ क्रमांक 96 के अध्यक्ष छोटे लाल गुप्ता, बूथ क्रमांक 97 धूम्माडोल के अध्यक्ष राम बिहारी गुप्ता, भूत क्रमांक 98 पोड़ीडोल के अध्यक्ष रामप्रसाद यादव, बूथ क्रमांक 100 के अध्यक्ष लालन सिंह, बूथ क्रमांक 101 खनुआ खास के अध्यक्ष बालचन्द्र पटेल, बूथ क्रमांक 102 भलया टोला के अध्यक्ष दीनबंधु बैस, बूथ क्रमांक 103 जमगड़ी के अध्यक्ष रामसागर बैस, बूथ क्रमांक 104 देवरी के अध्यक्ष भोला प्रसाद बैस, बूथ क्रमांक 105 के अध्यक्ष रमाशंकर बसोर एवं बूथ समिति के कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।