मध्य प्रदेश

16 मई को कांग्रेस की विशाल जन सभा देवसर में

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, राहुल भैया एवं कमलेश्वर पटेल ,उत्कृष्ट विद्यालय में सुबह 11 बजे करेगे सभा को संबोधित, कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह,जोर शोर से हो रही तैयारियां

वैढ़न,सिंगरौली। कर्नाटक चुनाव में अभूतपूर्व सफलता से गदगद मध्य प्रदेश में भी इस वर्ष नवम्बर होने वाले चुनाव की तैयारियां जोर पकड़ती जा रही है।  बड़े नेताओं का दौरा ,रैली तथा जन सभाएं प्रारंभ हो गई है,माननीय दिग्गविजय सिंह के सफल दौरे से उत्साहित कार्यक्रम अब दिनांक 16 मई को पूर्व मुख्यमंत्री एवम प्रदेश अध्यक्ष माननीय कमलनाथ जी व विंध्य के लाल मा. अजय सिंह राहुल भइया व मा कमलेश्वर पटेल के स्वागत एवम अभिनंदन के लिए गांव,ब्लॉक,नगर ,शहर ,तहसीलों में जाकर कांग्रेस कार्यकर्ता लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं ।

तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटीज् परिवहन प्रकोष्ट के प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र सिंह बिसेन ज्ञानू ने बताया कि माननीय कमलनाथ, मा अजय सिंह राहुल भैया (पूर्व नेता प्रतिपक्ष) मा कमलेश्वर पटेल (पूर्व मंत्री) के देवसर आगमन से सिंगरौली के कांग्रेस जनों को एक नई ऊर्जा मिलेगी। देवसर होने वाली विशाल जनसभा में लाखों लोगों के पहुंचने की आशा है , यहां की आक्रोशित जनता, युवा अब भाजपा सरकार को उखाड़ने का मन बना चुकी है। अनेक विसंगतियों से भरा व विकास से कोसो दूर यह जिला अब भाजपा सरकार से मुक्ति चाहता है। अब इसका शंख नाद 16 मई को उत्कृष्ट विद्यालय देवसर में होगा।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिले के वरिष्ठ नेताओं ने कमर कस ली है। हजारों कार्यकर्ताओं एवम वाहनों से हेलीपेड से सभा स्थल तक माननीय कमलनाथ जी के अगवानी यहां के कांग्रेस जन करेगे।  इस विशाल जन सभा में भाजपा के विकास विरोधी मानसिकता एवम कुकृत्यों तथा भ्रष्टाचार को उजागर किया जाएगा। जिले के सभी रहवासियों से अपील करते हुए ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने कहा कि आप लोग इस विशाल आम सभा में अवश्य पधारे तथा विचारों से लाभान्वित हों व कांग्रेस का साथ दे कर सिंगरौली को विकास के राह पर लाने में योगदान दे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV