एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं के रिजल्ट हुए जारी, rskmp.in MPBSE.nic पर ऐसे चेक करें, वेबसाइट हुई क्रैश

भोपाल. मध्य प्रदेश में 17 वर्ष बाद बोर्ड पैटर्न पर हुई 5वीं और 8वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गए हैं. स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार भोपाल में महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के सभागार में परिणाम जारी किए. विद्यार्थी अपने परिणाम राज्य शिक्षा केंद्र की वेबसाइट rskmp.in MPBSE.nic पर देख सकते हैं. स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने 5वीं का रिजल्ट जारी कर दिया, जिसमें 82.27 प्रतिशत विद्याथी सफल रहे.
राज्य शिक्षा केंद्र की वेबसाइट हुई क्रैश
मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र की वेबसाइट rskmp.in MPBSE.nic 5वीं और 8वीं का परिणाम जारी करने के कुछ ही देर में क्रैश हो गई.
असफल छात्र छात्राओं की परीक्षा जून के अंतिम सप्ताह आयोजित होगी
पांचवी व आठवीं में की परीक्षा में असफल छात्रों को एक और मौका दिया जाएगा, उनकी दोबारा परीक्षा जूना के अंतिम सप्ताह में होगी. कक्षा आठवीं का सरकारी स्कूलों का रिजल्ट रहा 76.38 प्रतिशत, निजी स्कूलों का रिजल्ट 75.78 प्रतिशत तथा मदरसों का रिजल्ट रहा 44.66 रहा.