मध्य प्रदेश
वाहक जनित रोगो के नियंत्रण एवं बेहतर वित्तीय प्रबंधन में सिंगरौली जिले को मिला प्रशस्ति पत्र

वैढ़न,सिंगरौली। वाहक जनित रोगो के नियंत्रण, गतिविधियों के संचालन एवं बेहतर नियमित वित्तीय प्रबंधन हेतु सिंगरौली जिले को संचालनालय स्वास्थ्य सेवाये म0प्र0 द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है। यह प्रशस्ति पत्र दिनांक 12.05.2023 को वार्षिक समीक्षा बैठक के दौरान भोपाल में राज्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 हिमांशुु जायसवाल द्वारा जिला मलेरिया अधिकारी सिंगरौली श्री नागेन्द्र सिंह को दिया गया।
श्री नागेन्द्र सिंह ने बताया कि यह पुरस्कार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 एन0के0 जैन के मार्गदर्शन एवं डी0पी0एम0 श्री सुधांशुु मिश्रा, डी0ए0एम0 श्री रमाकान्त द्विवेदी के समन्वित सहयोग के कारण ही प्राप्त हो सका है।