एक दिवसीय भवन निर्माण एवं विध्वंश अपशिष्ट संग्रहण का निगम ने चलाया अभियान
45 टन अपशिष्ट संग्रहण सहित 4000 रुपए जुर्माने की हुई वसूली

सिंगरौली। प्रदेश स्तर पर आयोजित एक दिवसीय भवन निर्माण एवं विध्वंश अपशिष्ट संग्रहण अभियान का संचालन नगर पालिक निगम सिंगरौली द्वारा किया गया जिसमे प्रत्येक जोन में अभियान चलाकर 45 टन अपशिष्ट का संग्रहण किया गया वही सार्वजनिक स्थलों में अपशिष्ट रखने के लिए 4000 रुपए जुर्माने की राशि वसूल की गई।
सिटाडेल प्रबंधन द्वारा अलसुबह ही अभियान प्रारंभ किया गया जो पुरे दिन जारी रहा,अभियान को गति देने के लिए नोडल अधिकारी व्ही बी उपाध्याय उपस्थित रहे इस दौरान अनाउंसमेंट के माध्यम से नागरिकों को सचेत किया जाकर सार्वजनिक स्थलों में रखी गई भवन निर्माण एवं विध्वंश अपशिष्ट को आधे दर्जन वाहनों से जब्ती की गई।
अभियान में मुख्य रूप से सिटाडेल प्रोजेक्ट मैनेजर रावेंद्र सिंह,आईईसी मैनेजर आशीष शुक्ला,जोनल मैनेजर विवेक सिंह, सी एंड डी इंचार्ज रोहित सिंह,सुपरवाइजर अमरेश पांडेय,उमेश तिवारी,अमरजीत सिंह,राजेश विश्वकर्मा, उप स्वच्छता पर्यवेक्षक राजू,दिनेश,आशाराम और कमलेश सहित स्वच्छता कर्मचारी व आईईसी सदस्य उपस्थित रहे।