गांवो में तत्काल पहुंचकर एंबुलेंस बीमार पशुओं का इलाज करेगी, जिले को मिली 7 गाडिय़ां

वैढ़न,सिंगरौली। उपसचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने बताया कि जिले को सात पशु स्पेशल एंबुलेंस की सौगात मिल गई है। उन्हाने बताया कि विकास खण्डो में के लिए 2 एम्बुलेंश एवं जिला मुख्यालाय के लिए 1 एम्बुलेश प्रदान की गई है। उन्होने बताया कि प्रत्येक एम्बुलेंश में एक पशु चिकित्सक, एक सहायक पशु चिकित्सक, एवं एक गौ सेवक तैनात रहेगे। साथ वाहन में आवश्क औषधिया रोग संबंधी उपकरण माईनर शैल्यक्रिया हेतु उपकरण एवं गौ भैस वंशीय पशुओ के कृतिम गर्भाधान हेतु सामंग्री उपलंब्ध रहेगी।
उन्होने बताया कि योजना का लाभ उठाने के लिए पशुपालक को टोल फ्री नम्बर 1962 में सूचान देनी होगी। जिसके पश्चात एम्बुलेंश पशुपालक के घर में पहुचकर पशुओ का ईलाज करेगी। उन्होने बताया कि योजना का लाभ उठाने के लिए पशुपालको को 150 रूपये प्रति पशु शुल्क देने आवश्यक है। चलित पशु चिकित्सा ईकाइ के सुरू होने से पशुपालको को अपने बीमार पशुओ को उपचार हेतु चिकित्सालय तक लाने ले जाने की परेशानी से मुक्ति मिलेगी।