मध्य प्रदेश

अल्प संख्यक विकास कमेटी के जिला प्रभारी आबिद हुसैन अंसारी की शादी युवाओं के लिए एक सीख

दहेज़ में दुनिया और आखिरात की सबसे बड़ी दौलत कुरआन मजीद, इसके अलावा कुछ भी नहीं--आबिद हुसैन अंसारी

सिंगरौली.

14 मई 2023 को देवसर जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश में एक ऐसी शादी जिसमे बारातियों का सारा खर्चा लड़के पक्ष की तरफ से रखा गया, और विदाई में सिर्फ कुरआन मजीद और कुछ भी नही, आज जहां रिवाज़ के नाम पर दहेज़ और बारातियों के नाम पर लड़की पक्ष के घर चार पांच सौ लोगों का खाना जोड़कर सामान्य खर्च करीब 5 -10 लाख रूपए आता है,जो की गरीबों के लिए बगैर ब्याज पर कर्ज लिए या खुद की प्रॉपर्टी बेचे संभव ही नहीं है, ऐसे में बगैर दहेज और बारातियों का खर्च लड़के पक्ष के तरफ से उठाना एक बहुत बड़ी मिशाल है l दूल्हा आबिद से जब पूछा गया की आपके मन में ये खयाल कैसे आया तो उनका साफ साफ कहना था की मेरे मुस्लिम समाज और लगभग हर समाज की लड़कियां दहेज के लिए प्रताड़ित की जा रही हैं, यहां तक की हमारे यहां की कई गरीब घर की लड़कियां सागर दमोह ब्याही गई हैं क्योंकि उनके पिता के पास दहेज के लिए मोटी रकम और खिलाने के लिए पर्याप्त पैसा नहीं था, लोगों का आज अपने खुदा से खौफ खत्म हो चुका है उन्हें लगता है की इस बुराई का हिसाब अल्लाह को नहीं देना होगा जबकी ऐसा नहीं है, हम सब को लौट के खुदा के पास जाना है और हर चीज का बराबर हिसाब देना पड़ेगा, आबिद का कहना ये भी है की दहेज ना लेकर मैने लड़की के पिता पर कोई एहसान नहीं किया है बल्कि एहसान उस मां बाप का है जो इतने साल पाल पोस के बड़ा किया और अब अपने कलेजे के टुकड़े को मेरे हवाले कर दिया, और ऐसा मैंने दुनिया को दिखाने के लिए नही बल्की रब को राज़ी करने के लिए किया, सभी लोग लड़की के लिए शादी बहुत आसान करें ताकी लड़की मां बाप पे बोझ ना बने l

इस सोच का समर्थन सबसे पहले मेरे माता पिता ने किया,

इसके सलाहकार अल्प संख्यक विकास कमेटी के संभागीय अध्यक्ष अशरफ अली अंसारी जी हैं, एवं इसके समर्थक मध्य प्रदेश हज कमेटी के सदस्य जम्मू बेग, हाजी सत्तार साहब, बिजौरा मुस्लिम अध्यक्ष रशीद अंसारी, युवा सोच डॉक्टर महमूद अंसारी, डॉक्टर अब्दुल वहाब अंसारी, मुस्ताक अंसारी(बबुलू टेंट हाउस), अल्प संख्यक विकास कमेटी के संभागीय सचिव गुलाम नबी, अल्प संख्यक कांग्रेस का जिला अध्यक्ष मकसूद रजा हैं एवं अल्प संख्यक के प्रदेश उपाध्यक्ष उसैद हसन सिद्दीकी हैं l

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV