विधायक एवं निगम अध्यक्ष ने पशु चिकित्सा एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर विकास खण्डो की ओर किया रवाना

सिंगरौली। मप्र सरकार के पशु पालन विभाग के द्वारा हर पशु चिकित्सा केन्द्र पर पशुओं की चिकित्सा के लिए पशु एंबुलेंस दी गई हैं।सिंगरौली जिले के लिए सात पशु एम्बुलेश वाहनो को कलेक्ट्रेट प्रागंण से सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम लल्लू बैस, नगर निगम अध्यक्ष श्री देवेश पाण्डेय ने हरी झंडी दिखाकर विकास खणडो की ओर रवाना किया। इस अवसर पर विधायक श्री बैस ने कहा कि पशुपालकों के पशुओं के इलाज के लिए अब पशु चिकित्सा उनके घर और जहां भी आवारा पशु बीमार या घायल हो जाते हैं, तो मौके पर ही इस वाहन से डॉक्टरों की टीम वहां पर पहुंचकर उनका उपचार करेगी।
उन्होंने पशु चिकित्सा एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पशुओं के घायल होने पर टोल फ्री नम्बर 1962 पर कॉल लगाकर पशु के इलाज के लिए एंबुलेंस को बुलाया जा सकेगा। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर अरविंद झा, राजेश शुक्ला, पार्षद आशीष बैस, संजय सिंह, पशु चिकित्सक एमपी गौतम, डॉ. आर.के जयसवाल, डॉ. सुमंत बर्मा, डॉ. एसपी प्रजापति सहित पशु चिकित्सालय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।