औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिंगरौली मे प्लेसमेंट ड्राईव 24 मई को

सिंगरौली। प्राचार्य आईटीआई सिंगरौली ने बताया कि शासकीय आईटीआई सिंगरौली में एक दिवसीय प्लेसमेंट ड्राईव का आयोजन 24 मई को प्रात: 10 बजे से किया जा रहा है। उन्होने बताया कि प्लेसमेंट ड्राईव में भाग लेने वाले उम्मीदवारो की अधिकतम आयु सीमा 29 वर्ष निर्धारित की गई है। प्लेसमेंट ड्राईव में भाग लेने वाली नियोक्ता मुन्द्रा सोलर प्राईवेट लिमिटेड गुजरात के द्वारा चयनित अभ्यार्थियो को सी.टीसी के रूप में 12 वी उत्तीर्ण को रूपये 14212, आईटीआई, बीकाम, बीए पास अभ्यार्थी को रूपये 14812 तथा डिप्लोमाधारी अभ्यर्थी को रूपये 16162 रूपये के साथ अन्य सुविधा प्रदान की जायेगी।
उन्होने बताया कि प्लेसमेंट ड्राईव में भाग लेने वाले इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित समय सीमा में नियत स्थान पर उपस्थि होकर भाग ले सकते है। उन्होने कहा है कि प्लेसमेंट ड्राईव में भाग लेने वाले अभ्याथी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र बायोडाटा के साथ 24 मई को प्रात: 10 आईटीआई पचौर में अपनी उपस्थित दर्ज कराये। अभ्यार्थियो का चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा।