सिंपलेक्स व माजन खूर्द में सिंगरौली विधायक की उपस्थिति में जनसेवा अभियान द्वितीय चरण का हुआ आयोजन

सिंगरौली। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान (द्वितीय चरण) में विधानसभा 80 सिंगरौली अंतर्गत वार्ड क्रमांक 12 सिंपलैक्स में शिविर का आयोजन किया गया है जिसमे नागरिकों की समस्याओं का समाधान करने हेतु मुख्य अतिथि विधानसभा सिंगरौली लोकप्रिय विधायक रामलल्लू बैस रहे। कार्यक्रम के बाद आंगनवाड़ी भवन का निरिक्षण किया गया। विधायक श्री बैस द्वारा साथ में नगर पालिक निगम अध्यक्ष देवेश पांडे आयुक्त नगर पालिक निगम पवन सिंह पार्षद वार्ड क्रमांक 12 श्रीमती चंदा देवी वार्ड 19 आशीष कुमार वैश्य , वार्ड 22 संजय सिंह जी वरिष्ठ नेता अंजनी चौबे जी मंडल जयंत के अल्पसंख्यक मोर्चा से राजा ख़ान जी,भाजयुमो से अरविंद वैश्य जी ,मंडल से राज सिंह, कृष्ण कुमार दाहिया, शुभम् , राजू , एवं मंडल पदाधिकारी देवतुल्य कार्यकर्ता साथ मौजूद रहे ।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा चलाये जा रहे मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के (द्वितीय चरण)में विधानसभा-80 सिंगरौली अंतर्गत वार्ड क्रमांक 30 माजन खुर्द में शिविर का आयोजन किया गया है जिसमे नागरिकों की समस्याओं का समाधान करने हेतु बतौर मुख्य अतिथि सिंगरौली विधायक रामलल्लू बैस उपस्थित रहे और विभागीय अधिकारियों को समाधान करने के लिए निर्देशित किए।
उक्त अवसर पर नगर पालिक निगम अध्यक्ष श्री देवेश पांडे जी आयुक्त नगर पालिक निगम श्री पवन सिंह जी,श्री पी.के.सिंह जी,पार्षद वार्ड क्रमांक 30 श्रीमती अंजना देवी शाह,श्री इंद्रेश शाह जी,वार्ड 19 श्री आशीष कुमार वैश्य जी वार्ड 22 संजय सिंह जी,वरिष्ठ नेता छोटे लाल शाह जी मंडल बैढ़न के पदाधिकारी व देवतुल्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।