मिशन लाइफ अभियान अंर्तगत आयोजित हुई कार्यशाला एवं शपथ ग्रहण

वैढ़न,सिंगरौली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2021 के दौरान पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन की चुनौती से निपटने के लिए जीवनशैली में परिवर्तन से निपटने के लिए सारे विश्व के सामने विभिन्न सूत्रों का अभियान चलाया गया है जिसमे पानी की बचत,एकल प्लास्टिक का उपयोग न करना,अपशिष्ट को कम करना,ऊर्जा की बचत,स्वस्थ जीवनशैली से जीवनयापन करना प्रमुख है।
नगर पालिक निगम सिंगरौली के सभागार में निगम के विभिन्न अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी मुकेश श्रीवास्तव द्वारा कार्यशाला आयोजित करके निर्देशित दिशा निर्देश को सांझा किया गया और शपथ दिलाया गया।कार्यशाला में प्रमुख रूप से आलोक राय स्वच्छता निरीक्षक संतोष तिवारी व जितेंद्र सिंह, सिटाडेल प्रोजेक्ट मैनेजर रावेंद्र सिंह,आईईसी मैनेजर आशीष शुक्ला, सिटाडेल प्रबंधन से विनय पांडेय,बृजेंद्र कुशवाहा,कृष्णा पटेल और अमिताभ यादव की प्रमुख उपस्तिथि रही।