मध्य प्रदेश

कोतवाली पुलिस ने 350 पाव अवैध देशी प्लेन एवं मसाला शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

 

वैढ़न,सिंगरौली। अवैध मादक द्रव्यों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पचखोरा स्थित किराना दुकान से अवैध ०६ पेटी देशी प्लेन शराब तथा एक पेटी अवैध दशी मशाला शराब जप्त की गयी तथा आरोपी विनोद पिता रामसुभग शाह को गिरफ्तार किया है।

ज्ञात हो कि १७ मई को कोतवाली प्रभारी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि पचखोरा में विनोद कुमार शाह अपनी किराना दुकान में अवैध देशी शराब रखकर बिक्री कर रहा है। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली अरूण कुमार पाण्डेय द्वारा तत्काल टीम गठित कर रेड कार्यवाही करायी गयी जहां घटनास्थल पचखोरा में आरोपी विनोद कुमार शाह की किराना दुकान से ०६ पेटी देशी प्लेन शराब प्रत्येक पेटी में ५० पाव कुल ३०० पाव कीमती १९५०० रूपये एवं एक पेटी देशी मशाला शराब पचास पाव कीमती ४२५० रूपये कुल कुल ३५० कीमती २३७५० रूपये की बरामद होने पर दुकानदार से नाम पता पूछा गया जो पूछने पर अपना नाम विनोद पिता रामसुभग शाह उम्र ३४ वर्ष सा. पचखोरा थाना वैढ़न जिला सिंगरौली का होना बताया गया तथा शराब बिक्री के संबंध में वैध दस्तावेज मांगा गया जो नहीं होना बताया। उक्त शराब को जप्त कर आरोपी उपरोक्त को गिरफ्तार किया जाकर थाना वैढ़न में अपराध क्रमांक ७४९/२३ धारा ३४(२)आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अरूण पाण्डेय, सउनि सजीत सिंह, पप्पू सिंह, आर. दिलीप धाकड़ एवं अभिमन्यू उपाध्याय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV