जनता को गुमराह कर रही है भाजपा: कमलनाथ

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। शिवराज सरकार स्वास्थ्य सेवाओं में फेल है। शिवराज सरकार बेरोजगारों को नौकरी देने में फेल है। हर मोर्चे पर फेल शिवराज सरकार को अब प्रदेश के बहनों की याद आयी है। जबकि चुनाव सर पे आ गया है। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ पत्र प्रतिनिधियों से मुखातिब थे।
सिंगरौली जिले के देवसर तहसील में कांग्रेस कार्यालय के प्रांगण में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि शिलान्यास कर देने से विकास नहीं होता है। भाजपा झूठा प्रलोभन देकर जनता को गुमराह करने का काम करती रही है। २०१५ से लेकर आज तक झूठे प्रलोभन की राजनीति की गयी है। उन्होने कहा कि महंगाई सिर चढ़कर बोल रही है। पढ़लिखकर नौजवान बेकार भटक रहे हैं। गैस सिलेण्डर से लेकर खाद्य सामग्री के दाम आसमान चूम रहे हैं। ऐसी हालत में बेरोजगारों को भत्ता देने और प्रदेश की महिलाओं को एक हजार रूपये प्रतिमाह देने की योजना जनता को अंधेरे में रखने की साजिश है।
सिंगरौली जिले में कांग्रेस पार्टी की हार की वजह पर हुये सवाल का जवाब देते हुये उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी झूठा प्रलोभन देकर के जनता को गुमराह करने का काम करते रहे हैं और उसी ढर्रे पर प्रदेश की भाजपा सरकार भी चलती रही है। एक सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि यह सच है कि जिले में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की संगठनात्मक क्षमता कमजोर है, इस सिलसिले में वे सेक्टरवाइज मीटिंग लेकर के बूथवाइज कार्यकर्ताओं की टीम खड़ी करेंगे। एक पत्रकार के सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि सिंगरौली में ही नहीं, बेरोजगारी पूरे प्रदेश की समस्या है।
पत्रकार वार्ता में श्री कमलनाथ के साथ अजय सिंह (राहुल भैया), शहर जिलाध्यक्ष सिंगरौली अरविन्द सिंह चन्देल, ग्रामीण जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र द्विवेदी आदि लोग मौजूद थे।
गदा भेंट कर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को किया सम्मानित..
वैढ़न,सिंगरौली। 16 मई को देवसर (सिंगरौली) के मैदान आयोजित विशाल जन सभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ,पूर्व मुख्य मंत्री, एवम प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जी के आगमन ने कांग्रेस कार्य कर्ताओं में जोश भर दिया, हर कोई उनके स्वागत हेतु आतुर दिखाई पड़ा,होते भी क्यों नहीं चुनावी वर्ष है ,कर्नाटक जीत चुके है उत्साह आसमान को छू रहा है, एक तरफ मध्य प्रदेश की सत्ता पर कांग्रेस की नजर है तो दूसरी ओर यहां के कांग्रेसी योद्धा चुनावी समर में कूदने का मन बना चुके है, यही कारण है आज जिले का हर बड़ा नेता प्रदेश नेतृत्व के सामने अपने दल बल के सामने अपनी उपस्थिति दर्ज कराने को बेताब दिखाई पड़ रहा था। मंच पर ज्यादा भीड़ बढ़ जाने से मुख्य अतिथि के चेहरे पर नाराजगी भी दिखाई प्रतीत हो रही थी, परंतु अपने नेता को कौन नहीं छूना चाहेगा, सो होड़ लगी रही माल्यार्पण करने की। कोई गुलदस्ता,तो कोई तीर धनुष, बड़े बड़े पुष्प हार अपने चहेते नेता को भेंट कर रहे थे। कर्नाटक चुनाव में बजरंग बली की एंट्री के बाद यहां भी आज हनुमान का पावन दिन पर मंच पर भी बजरंग बली का असर दिखाई दिया, वैसे भी बजरंग बली महाकाल शिव के मानस पुत्र माने जाते है सो जय बजरंग बली उदघोष के साथ मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू (प्रदेश उपाध्यक्ष परिवहन प्रकोष्ठ) बालमुकुंद सिंह परिहार (प्रदेश उपाध्यक्ष वन एवम पर्यावरण) रूपेश पांडेय ( संगठन प्रमुख जिला कांग्रेस.सेवा दल) बालेंद्र वर्मा (पूर्व विधान सभा प्रत्याशी) ने गदा भेंट किया। इस अवसर पर पूर्व प्रतिपक्ष नेता राहुल भैया एवम पूर्व मंत्री सिंहावल विधायक श्री कमलेश्वर पटेल का भी कांग्रेस जनों द्वारा भव्य स्वागत किया ।