सीएम शिवराज ने कुशवाहा समाज के साथ की बैठक, सिंगरौली से भाजपा कार्यालय मंत्री कृष्ण कुमार कुशवाहा हुये शामिल

वैढ़न,सिंगरौली। भारतीय जनता पार्टी म0प्र0 के श्री शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री म0प्र शासन एवं भारत सिंह कुशवाह राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार म0प्र0 शासन एवं अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष नारायण सिंह जी कुशवाहा तथा मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी प्रतिनिधि मण्डल से रीवा संभाग के सिंगरौली जिले से भाजपा जिला कार्यालय मंत्री कृष्ण कुमार कुशवाह को भी भोपाल में मा0 मुख्यमंत्री जी के बगलें पर पहुंचने का आमंत्रण मिला। जिसमें सभी 40 जिलों के कुशवाहा समाज के साथ महत्वपूर्ण बैठक हुई। और कुशवाहा समाज कल्याण बोर्ड का गठन पर चर्चा हुई। जिसमें रीवा संभाग के सिंगरौली जिला से प्रतिनिधि बनाये जाने पर सहमति पर भी चर्चा हुई। आगामी चुनाव 2023 में समाज की हिस्सेदारी को लेकर भी विस्तार से चर्चा हुई। और अगले महिने 18 जून 2023 को होने वाली कुषवाहा महासभा का निमंत्रण दिया गया। जिसको माननीय मुख्यमंत्री जी ने मुख्य अतिथि के रूप में स्वीकार किया एवं कुशवाहा महाकुम्भ झीलों की नगरी भोपाल में एक लाख कुशवाहा का विशाल कुशवाहा महाकुम्भ का सम्मेलन होना सुनिश्चित हुआ है। जिसमें सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में निवासरत कुशवाहा समाज अपनी आपसी मत भेद को भुलाकर एक दिन का अपना अमूल्य समय समाज के सम्मान और अपने हक के लिए आप सभी अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा महाकुम्भ भोपाल में होने वालीे है। जिसमें मैं आप सभी से निवेदन करता हूं कि इस महाकुम्भ के आयोजन में सहयोग करेंगें और इस कार्यक्रम को सफल बनायेंगे।