मध्य प्रदेश
सीआईएसएफ इकाई एनसीएल ने बटसावित्री पूजन के लिए किया श्रमदान

वैढ़न,सिंगरौली। श्रीमती मधु झा अध्यक्षा संरक्षिका केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई एनसीएल सिंगरौली के मार्गदर्शन में बट सावित्री पूजा के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई एनसीएल सिंगरौली के बल सदस्यों ने श्रमदान करके वट वृक्ष तथा मंदिर परिसर के आसपास के एरिया को साफ सुथरा किया गया। तथा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई एनसीएल सिंगरौली की संरक्षिका सदस्यों एवं एनसीएल अम्लोरी आवासीय परिसर की अन्य बट सावित्री व्रतियों ने धूमधाम से वट वृक्ष पूजन किया द्य जिससे संपूर्ण एनसीएल परियोजना अम्लोरी आवासी परिसर भक्तिमय हो गया।