मध्य प्रदेश

राष्ट्रीय जल जीवन मिशन टीम कार्यो के निरीक्षण हेतु सखौहा पंचायत पहुंची, ग्रामीणों से हुये रूबरू

सिंगरौली। राष्ट्रीय जल जीवन मिशन की राष्ट्रीय टीम आज सखौहा पंचायत पहुंचकर ग्रामीणो से रूबरू हुयी और सखोहा, सिगाही, बुधेला, गड़हरा आदि में आईएसए(इंपैक्ट एशिया) द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत जल जीवन मिशन नेशनल लेवल टीम ने व्हीडब्ल्यूएससी और एफपीटी किट के सम्बन्ध में जानकारी ली। व्हीडब्ल्यूएससी सदस्यों द्वारा ग्राम में टीम का स्वागत, मुलाकात और परियोजना की जानकारी का आदान-प्रदान भी किया गया।

इस कार्य सर्वेक्षण निरीक्षण के लिए राष्ट्रीय नेशनल जेजेएम टीम में श्री जगजीत सिंह सोढ़ी एवं श्री शिष्य पाल सेठी पहुँचे थे। राष्ट्रीम टीम सदस्यों ने ग्राम पंचायत के गांव में अवलोकन किया। साथ ही ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति सदस्यों से मिले व महिलाओं से ग्रामीण परिवेश में आने वाली पानी की समस्याओं को भी जाना साथ ही जल जीवन मिशन योजना में नल लगने के बाद मिली राहत, मिले फायदे व दूर होने वानी समस्याओं के बारे में महिलाओं ने राष्ट्रीय मिशन योजना को सरकार की अच्छी योजना बताई। जल सखी में चयनित स्नञ्ज्य से प्रशिक्षित महिलायें, ऑगनवाड़ी, आशा, सदाशिव, स्वच्छता ग्राही व ग्राम पंचायत के साथ बैठक कर गांव की ग्राम कार्य योजना, हाऊस होल्‍ड, जनसंख्‍या, गांव में उपलब्ध संसाधनों, हैण्डपम्प, कुआ तालाब आदि के साथ सचिवों से 15 बिन्द के फन्ड का व्यवस्था की स्थिति जानी गयी वही महिलाओं से एफटीके टेस्ट करवाया गया जिसमें जल सखी महिलाओं द्वारा पानी का पीएच, आयरन, क्लोरिन,फ्लोरिन आदि 10 प्रकार के टेस्ट करके दिखाया।

इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री सतीश गुप्ता, प्रबंधक तकनीकी श्री चिंत्राशु, प्रबंधक जनसहभागिता श्री विजय कुमार त्रिपाठी, प्रोजेक्ट मैनेजर डब्ल्यू.पी.आई.एल बैढ़न-1,एवं प्रबंधक कम्युनिटी मोबिलाइजर प्रमोद कुमार मिश्रा, आदि उपस्थित रहें।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV