55 लीटर अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब के साथ आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

सिंगरौली। अवैध नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने गनियारी टिकुरी टोला से संतोष शाह पिता अंजनी शाह के पास से अवैध हाथ भट्टी शराब 55 लीटर जप्त की है तथा आरोपी को गिरफ्तार रक आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।
मिली जनकारी के अनुसार दिनांक 19.05.2023 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गनियारी टिकुरी टोला में सतीष कुमार शाह पिता अंजनी शाह उम्र 20 वर्ष अपने घर के पीछे परछी में एक नीले रंग के प्लास्टिक के जरी केन में अवैध हाथभट्टी की बनी कच्ची महुआ शराब रखकर बिक्री कर रहा है। मुखबिर सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली अरूण कुमार पाण्डेय द्वारा तत्काल टीम गठित कर रेड कार्यवाही कराई गई, जहां घटना स्थल गनियारी टिकुरी टोला में आरोपी सतीष कुमार शाह अपने घर के पीछे परछी में एक नीलेरंग के प्लास्टिक के जरी केन में हाथभट्टी की बनी कच्ची महुआ शराब 55 लीटर कीमती 13750/-रू की बरामद होने पर, आरोपी सेनाम पता पूछा गया जो पूछने पर अपना नाम सतीष कुमार शाह पिता अंजनी शाह उम्र 20 वर्ष सा.गनियारी टिकुरी टोला थाना वैढन जिला सिंगरौली (म.प्र.) का होना बताया तथा शराब बिक्री के संबंध मे वैध दस्तावेज मांगा गया जो नही होना बताया। उक्त शराब को जप्त कर आरोपी उपरोक्त को गिरफ्तार किया जाकर थाना वैढन मे अपराध क्रमांक 758/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अरुण पाण्डेय, सउनि अरविंद द्विवेदी, पप्पू सिंह सजीत सिंह,, आर अभिमन्यूउ पाध्याय की महत्तवपूर्ण भूमिका रही ।