मध्य प्रदेश

अवैध खनन पर प्रतिबंध लगाने पुलिस अधीक्षक ने जारी किया हेल्पलाईन नंबर

सिंगरौली। जिले में रेत के अवैध खनन व परिवहन पर रोक लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुरैशी द्वारा हेल्पलाईन नंबर जारी किया गया है। जारी किये गये मोबाइल नंबर 7049134242 पर रेत के अवैध परिवहन व खनन की सूचना कोई भी दे सकता है। सूचना देने वाले की जानकारी गुप्त रखी जायेगी।

पुलिस अधीक्षक श्री मो. यूसुफ कुरैशी के द्वारा बताया गया कि जिले में रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन संबंधी शिकायते लगातार प्राप्त हो रही है। आमजन के द्वारा किसी भी समय फोन के माध्यम से रेत खनन एवं परिवहन के संबंध में बताया जाता है, किन्तु कार्य की व्यस्तता के कारण बडी सूचना मिस हो जाती है अथवा समय पर कार्यवाही नही हो पाती है।

पुलिस अधीक्षक श्री मो. यूसुफ कुरैशी नें उक्त शिकायतो को गंभीरता पूर्वक लेते हुये तथा रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाये जाने हेतु हेल्पलाईन नंबंर 7049134242 जारी किया गया। इस नंबंर पर सूचना देने वाले लोगो की पहचान पूर्णत: गुप्त रखी जाएगी।

सूत्र सूचना हेल्पलाईन नंबंर के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये अराउण्ड द क्लाक पुलिस कर्मचारी नियुक्त किये जायेगे, जो प्रत्येक सूचना की जानकारी से वरिष्ठ अधिकारी को अवगत कराकर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करायेंगे। उक्त हेल्पलाईन नंबंर दिनांक 20.05.2023 से प्रभावशील रहेगा। पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि अवैध उत्खनन एवं परिवहन के रोकथाम हेतु लोगो को जागरूक भी किया जा रहा है कि जिस स्थान पर अवैध खनन हो रहा वह तत्काल हेल्पलाईन नंबंर 7049134242 पर फोन कर सूचना दे। इसके अलावा फोटो/वीडियो भी इस नंबंर पर व्हाट्सअप के माध्यम से भेज कर सूचित कर सकेत है। जिससे अवैध खनन में संलिप्त माफियाओं पर कार्यवाही की जा सके।

पुलिस अधीक्षक श्री मो. यूसुफ कुरैशी ने बताया कि इस हेल्पलाइन पर अवैध गतिविधियों जैसे जुआ, सट्टा, गांजा, शराब, स्मेक, नशीले पदार्थ आदि, फरार इनामी अपराधियों की जानकारी, सूदखोरी की जानकारी, भूमाफिया, चिटफंड, अवैध कब्जा कराने व हटाने वालों की जानकारी, धोखाधड़ी करने वाले, अवैध वसूली, अड़ीबाजी, गुंडागर्दी, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व ऑटो स्टैंड पर अवैध वसूली करने वाले, सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने वालों की भी सूचना हेल्पलाईन नंबंर 7049134242 पर दी जा सकती है। हेल्पलाईन नंबंर के माध्यम से प्राप्त सूचना की तस्दीक एवं वैधानिक कार्यवाही हेतु अनुभाग के राजपत्रित अधिकारी (पुलिस) एवं थाना प्रभारी को पाबंद किया जायेगा। पुलिस अधीक्षक श्री मो. यूसुफ कुरैशी ने आमजन की सहभागिता व सहयोग प्राप्त करने की अपील की गई तथा यह हेल्पलाइन नंबर जारी कर कहा है कि कोई भी व्यक्ति अपराधों और अपराधों से जुड़ी सूचना दे सकता है, उसका नाम पूर्णत: गोपनीय रखा जाएगा।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV