सड़क पर आटो पार्क होने से पैदा हो रही जाम की स्थिति

वैढ़न,सिंगरौली। वैढ़न बाजार में ऑटो वाहन मुसीबत का सबब बने हैं। ऑटो सड़क के फुटपाथ पर पार्क किया जा रहा है। इससे न केवल बाजार में जाम लगता है। बल्कि आए दिन दुर्घटनाएं भी होती हैं।अंतरराज्ययीय बस स्टैंड बैढ़न गेट के सामने ऑटो का जमघट लगा रहता है सिंगल रोड होने के कारण आवागमन अवरुद्ध हो जाता है। सवारी को उतरने चढ़ने और बस वाहन को स्टैंड के अंदर बाहर आने जाने में परेशानी होती है जिससे एक्सीडेंट होने का हमेशा डर बना रहता है।
कई बार एंबुलेंस व अग्निशामक वाहन भी जाम में फंस जाते हैं। स्थानीय अधिकारियों को इस आशय की जानकारी दी गई है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। बाजार के दुकानदारों का कहना है कि वाहनों के जाम लगने से उन्हें धूल व धुआं के रूप में प्रदूषण भी झेलना पड़ता है। कहना है कि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो दुकान सड़क पर उतर कर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।