एनसीएल जयंत ने मुडवानी बस्ती में बांटी स्टेश्नरी किट

वैढ़न,सिंगरौली। शुक्रवार को नॉर्दर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटिड के जयंत क्षेत्र ने आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत शासकीय विद्यालय, मुडवानी बस्ती में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं को स्टेशनरी किट का वितरण किया । इस दौरान सभी विद्यार्थियों को कॉपी, पेन, पेंसिल, पेंसिल बॉक्स, कलर , इन्स्ट्रुमेंट बॉक्स के साथ- साथ , खेलकुद के सामान जैसे कैरम बोर्ड, फुटबाल, स्किपिंग रोप, लूडो, बैडमिंटन आदि एवं लाइब्रेरी के लिय पुस्तके जैसे- बाल कहानियाँ, बाल पुस्तके, बाल कविता, पंचतंत्र की कहानियाँ, नॉवेल, हि न्दी, इंग्लिश ,संस्कृत के व्याकरण की पुस्तकें , हिन्दी एवं इंग्लिश के शब्दकोश इत्यदि का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर सीएसआर टीम जयंत एवं विद्यालय के प्राचार्य श्री शिवबालक वर्मा उपस्थित रहे । गौरतलब है कि जयंत क्षेत्र के द्वारा समय समय पर आस पास के क्षेत्र के विकास के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है ।