मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत वार्ड 39 शास. प्राथमिक विद्यालय बैढ़न मे शिविर का हुआ आयोजन

वैढ़न,सिंगरौली। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के दूसरे चरण में आज वार्ड क्रमांक ३९ में शासकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय वैढ़न में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें हितग्राहियो क़ो लाभ दिलाने हेतु नगर पालिक निगम सिंगरौली कार्यालय से संबंधित वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, समग्र आईडी में नाम जोड़ना – काटना, प्रधानमंत्री आवास, खाद्यान्न पात्रता पर्ची वितरण, आयुष्मान इत्यादि फार्म भरे व लिये जा रहे हैं और साथ ही बिजली विभाग के द्वारा बिजली बिल सुधार, राजस्व विभाग व महिला बाल विकास योजना से संबंधित छूटे हुये हितग्राही लाडली लक्ष्मी योजना, मातृ वंदना योजना इत्यादि योजनाओं के बारे मे अवगत कराते हुये फार्म भरे जा रहे हैं।
मौके पर नगर निगम सिंगरौली राजीव वार्ड 39 पार्षद अनुष्का यादव, नगर निगम नोडल अधिकारी उपयंत्री पीके सिंह, पीडब्लूडी अधिकारी प्रदीप चड्ढार, वार्ड प्रभारी चंद्रमणि द्विवेदी, बिजली विभाग से एसबी मिश्रा, पार्षद प्रतिनिधि अमित यादव, महिला बाल विकास से आतिया रबी सहित अन्य हितग्राही महिलाएं पुरुष मौजूद रहे।