मध्य प्रदेश
सिंगरौली महोत्सव में 24 मई को प्लेबैक सिंगर कीर्ति सगाथिया देंगे अपनी प्रस्तुति

वैढ़न,सिंगरौली। जिले की 15 वीं वर्षगांठ पर आयोजित होने जा रहे सिंगरौली महोत्सव में बालीवुड के प्लेबैक सिंगर कीर्ति सगाथिया मुख्य आकर्षण होंगे। 24 मई के लिए उनका कार्यक्रम तय हुआ है।
जिला मुख्यालय में स्थित चूनकुमारी स्टेडियम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में वे अपने बैंड व साथी कलाकारों के साथ प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम के लिए शाम साढ़े सात बजे का समय निर्धारित किया गया है। इससे एक दिन पहले 23 मई को स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति होगी और 27 मई को गौरव दिवस मनाया जाएगा। महोत्सव या फिर गौरव दिवस में मुख्यमंत्री के आगमन की संभावना है। पिछले वर्ष सिंगरौली महोत्सव पर 5 दिनों तक कार्यक्रम आयोजित हुए थे।