मध्य प्रदेश
आरआरआर केंद्र समृद्धि सोसायटी ने बिरसा मुंडा चौपाटी में किया प्रारंभ
शहर में कचरे की मात्रा कम करने की कड़ी में एक और नाम जुड़ा

वैढ़न,सिंगरौली। शहरी स्वच्छता में नागरिकों की भूमिका प्रबल करने के लिए अनेक प्रयास किए जा रहे हैं।शहर में मेरी लाईफ,मेरा स्वच्छ शहर के तहत शहर में आर आर आर केंद्र की स्थापना की जा रही है जिसमे नागरिकों ने अपनी भूमिका प्रबल किया है इस कड़ी में समृद्धि सोसाइटी और टीम युवा टास्क फोर्स के संयुक्त तत्वावधान में बिरसा मुंडा चौपाटी में केंद्र का शुभारंभ स्वच्छता प्रकोष्ठ से आईईसी मैनेजर आशीष शुक्ला ने फीता काटकर किया और चौपाटी के दुकानदारों द्वारा अनुपयोगी वस्तुओं को केंद्र में सकारात्मक ऊर्जा के साथ जमा करवाया। उक्त अवसर पर समृद्धि सोसाइटी से बृजेश शुक्ला, ओम प्रकाश तिवारी सहित दुकानदारों की प्रमुख उपस्तिथि रही।