स्टोन डस्ट से भरे बिना टी.पी.ओवरलोड हाईवा वाहन के विरूद्ध हुयी कार्यवाही

वैढ़न,सिंगरौली। पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री मो. यूसुफ कुरैशी को कोल साईडिंग में मिक्सिंग किये जाने की प्राप्त हो रही शिकायतो को गंभीरता से लेते हुये थाना प्रभारियों को सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये थे। पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री मो. यूसुफ कुरैशी नें कहा कि राष्ट्र हित से जुडा है मुद्दा। किसी भी स्थिति में कोल में मिक्सिंग बर्दास्थ नही की जायेगी।
दिनांक 22.05.2023 को चेकिग के दौरान हाईवा क्र0 यूपी 64 एटी 0457 को कनई तिराहा बरगवॉ-मोरवा रोड पर चेक किया गया तो वाहन में स्टोन क्रेशर का डस्ट होना पाया गया। वाहन चालक पुलिस को देखकर स्टोन डस्ट वाहन छोडकर भाग गया। पुलिस द्वारा दूसरे चालक के माध्यम से उक्त हाईवा वाहन को सुरक्षार्थ थाना बरगवॉ में खडा कराया गया। उक्त वाहन में ओवरलोड स्टेनो डस्ट पाये जाने पर थाना बरगवॉ में वाहन के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 113/194 में जप्त किया गया। जॉच में पाया गया कि उक्त वाहन में क्षमता से 07 टन अधिक स्टोन डस्ट लोड है। वाहन का मालिक राजेश अग्रवाल पिता स्व. साधूराम अग्रवाल निवासी अनपरा सोनभद्र (उ.प्र.) वाहन पुलवारी से अपनरा सोनभद्र जाना बताया गया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में उक्त वाहन के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रकरण तैयार कर खनिज विभाग को सुपुर्द किया गया।
पुलिस अधीक्षक मो. यूसूफ कुरैशी द्वारा थाना प्रभारियों को यह स्पष्ट निर्देशित किया गया है कि किसी प्रकार से ओवरलोड वाहन रोड पर चलते दिखाई न दे। यदि पाये जाते है तो संबंधित के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित किया जावे। कोयले की मिक्सिंग के संबंध में प्राप्त हो रही सूचना पर पुलिस एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम द्वारा लगातार कार्यवाही सुनिश्चित किया जावे।पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली श्री मो. युसुफ कुरैशी द्वारा बताया गया कि इस प्रकार के वाहनो के परिवहन करते पाये जाने पर पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम बनाई जाकर सतत निगरानी एवं लगातार कार्यवाही की जायेगी।