शिविर में प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता से निराकरण किया जाएं: संभागीय कमिश्नर
ग्राम पंचायत सरौधा मे आयोजित जन सेवा शिविर में शामिल हुये रीवा कमिश्नर श्री अनिल सुचारी

वैढ़न,सिंगरौली। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के दूसरे चरण के तहत जिले के सभी ग्राम पंचायतो सहित नगरीय क्षेत्र के वार्डो में शिविरो का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत आज देवसर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत सरौधा में आयोजित शिविर में रीवा संभाग के कमिश्नर श्री अनिल सुचारी, कलेक्टर श्री अरूण परमार ने शामिल होकर शिविर में आये हितग्राहियो से संवाद सस्थापित कर उनके पात्रता अनुसार शासन की जन कल्याणकारी योजनाओ के लाभ से लभान्वित कराया गया। इस अवसर पर कमिश्नर श्री सुचारी ने कहा कि शिविर में में आने वाले आवेदनों को लंबित ना रखा जाए, नागरिकों की सुविधा के लिए जिले के सभी ग्राम पंचायतो एवं नगरीय क्षेत्र के वार्डो में वार्ड वार शिविर लगाए जा रहे हैं जो भी आवेदन शिविर में आए उसे निश्चित समयावधि में निराकृत करें कोई भी आवेदन बिना कारण लंबित नहीं रहना चाहिए।
सभागीय कमिश्नर श्री सुचारी ने निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अन्तर्गत आने वाली विभिन्न सेवाओं के आवेदन नागरिकों द्वारा दिए जाते है जिसमें अविवादित नामातरण, वारिसाना सीमांकन के प्रकरणो का शिविर में ही निराकरण किया जाये साथ अभियान के दौरान राज्य एवं केन्द्र सरकार की चिन्हित 67 सेवाओ जिनमें जन्म, मृत्यु, विवाह प्रमाण पत्र आवेदनों पर तत्काल कार्यवाही करते हुए प्रमाण पत्र जारी करने, मृत्यु सहायता, पेयजल, प्रकाश, पीएमएवाय, अवैध निर्माण, अतिक्रमण से संबंधित शिकायतों का प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के साथ ही पुर्व से लंबित शिकायतों का भी निराकरण शिविर में किया किया जाये। उन्होने कहा कि शिविर के दौरान ड्यूटी पर कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी अनुपस्थित ना रहे, नागरिकों की सुविधा के लिए यह शिविर आयोजित किए गए है। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर माईकल तिर्की, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनुराग मोदी सहित संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।