25 शीशी प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ तस्कर गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस ने बलियरी रेलवे गेट के पास से आरोपी को दबोचा

वैढ़न,सिंगरौली। अवैध नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने बलियरी रेल्वे गेट के पास से आरोपी सुरेश कुमार शा उर्फ मन्ने पिता त्रिवेणी प्रसाद शाह उम्र २५ वर्ष निवासी बिलौजी तेलियान को २५ शीशी प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर कोतवाली प्रभारी अरूण कुमार पाण्डेय ने एक टीम गठित कर रेड कार्यवाही कराई जिसमें बलियरी रेल्वे गेट के पास आरोपी सुरेश कुमार शार्म उर्फ मन्ने पिता त्रिवेणी प्रसाद शाह के कब्जे से २५ शीशी प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप की बरामद होने पर जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर उसक विरूद्ध अप.क्र. ७७७/२३ धारा ८/२१ एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया। कोतवाली प्रभारी व उनकी टीम द्वारा एक के बाद एक नशे के खेप को आम जनता के बीच तक पहुंचने से रोका गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अरूण कुमार पाण्डेय, सउनि ए.एल. अहिरवार, प्रआर जितेन्द्र सेंगर, पवन पाण्डेय, आर. अभिमन्यू एवं अखिलेश मांझी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।