मध्य प्रदेश

बलात्कार के फरार आरोपी को कोतवाली पुलिस ने आन्ध्रप्रदेस से किया गिरफ्तार

वैढ़न,सिंगरौली। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने बलात्कार के आरोप में तीन माह से फरार आरोपी को कोतवाली पुलिस ने आन्ध्रप्रदेश से गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार 24.01.2023 को फरियादिया द्वारा कोतवाली आकर रिपोर्ट लेख करायी कि उसकी जान पहचान ग्राम कुम्हिया थाना माड़ा के रहने वाले संकुल कुमार साकेत पिता दशरथ साकेत से मोबाईल के जरीये हुयी थी जो शादी का झांसा देकर पीडिता के साथ कई बार गलत काम (बलत्कार) किया एवं दूसरी जाति की होने से शादी करने से इन्कार कर दिया तथा जब पीडिता की शादी दूसरी जगह लगी तब पीडिता के अश्लील फोटो लेकर मोबाईल से सोसल मीडिया में फेसबुक पर स्वयं की आई.डी एवं दूसरे व्यक्तियों के नाम से फर्जी आई.डी. बनाकर वायरल किया है। जिसकी रिपोर्ट पर थाना वैढ़न में अप. क्रं. 110 /2023 धारा 450,376, 376(1),376(2) (द), 509 भा.द.वि. 5(1),6 पाक्सो एक्ट एवं 67, 67ए आई.टी.एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की गई। दौरान विवेचना आरोपी संकुल कुमार साकेत की पता तलाश की गई किंतु आरोपी अपराध कायमी के बाद से लगातार फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सिंगरौली द्वारा 5000/- रुपये का नगद इनाम उद्घोषित किया गया था। फारार आरोपी संकुल कुमार साकेत के संबंध में कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार पाण्डेय को आन्ध्रप्रदेश में रहने की जानकारी मिली तो तत्काल टीम गठित कर आन्धप्रदेश रवाना किया गया। कोतवाली पुलिस की उक्त टीम द्वारा तीन माह से लगातार फरार आरोपी संकुल कुमार साकेत पिता दशरथ साकेत उम्र 21 वर्ष निवासी कुम्हिया थाना माड़ा जिला सिंगरौली (म.प्र.) को गिरफ्तार कर आज दिनांक 24.05.2023 को न्यायालय पेश किया गया जहा से उसे जेल भेजा गया है।
उक्त कार्यवही में निरीक्षक अरुण पाण्डेय, उनि अभिषेक पाण्डेय, उनि विनोद सिंह, प्र.आर. 248 अमजद खान, आर. सुमित अर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV