23 लीटर अवैध देशी मदिरा शराब के साथ आरोपी को खुटार चौकी पुलिस ने किया गिरफ्तार

वैढ़न,सिंगरौली। अवैध नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली क्षेत्र की खुटार चौकी पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। खुटार चौकी पुलिस ने खुटार विद्युत स्टेशन के पास से मुखबिर की सूचना एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से कुल २३ लीटर अवैध शराब बरामद की गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 25.05.2023 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अवैध शराब लेकर खुटार से कंजी तरफ निकलने वाला है कि सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु रवाना होकर रेड कार्यवाही की गई जो बिजली स्टेशन खुटार के पास एक व्यक्ति के कब्जे से देशी मदिरा शराब एवं बियर कुल 23 लीटर बरामद हुई, नाम पता पूछने पर अपना नाम धमेन्द्र सिंह बघेल पिता नारायण प्रताप सिंह उम्र 34 वर्ष निवासी कटौली थाना वैढन जिला सिंगरौली (म.प्र.)का होना बतायातथा शराब बिक्री के संबंध मे वैध दस्तावेज मांगा गया जो नही होना बताया। उक्त शराब को जप्त कर आरोपी उपरोक्त के खिलाफ चौकी खुटार थाना वैढन मे अपराध क्रमांक 0107/23 धारा 34(क) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अरुण पाण्डेय, उनि . अभिषेक पाण्डेय, प्र.आर. अशोक प्रताप सिंह,आर.सुमित अर्मा वं दशरथ मांझी की महत्तवपूर्ण भूमिका रही ।