मानव तस्करी गिरोह का सिंगरौली पुलिस ने किया भांडाफोड़
02 बालिकाओं को कराया आजाद, 06 आरोपियों को पुलिस नें किया गिरफ्तार

वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली पुलिस ने मानव तस्करी में लगे गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 2 बालिकाओं को उनके चंगुल से मुक्त कराया है। इसके साथ ही शातिर मानव तस्करों के गिरोह के 6 सदस्यों को भी गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पत्रकारों के समक्ष मामले का खुलासा करते हुये पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी ने बताया कि मंगलवार को सूचना प्राप्त हुई कि थाना सरई क्षेत्रांतर्गत ग्राम इटमा निवासी सुमन साकेत, फूलमती साकेत सा0 दुधमनिया, एवं फूलकुमारी साकेत सा0 दुधियाटोला के द्वारा 2 नाबालिक लडकियो को छतरपुर के लोगो को बेचा जा रहा है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये सूचना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस टीम का गठन कर तस्करो को गिरफ्तार करने तथा लडकियों का रेस्कयू कर मुक्त कराये जाने के निर्देश दिये गये।
पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मो0 यूसुफ कुरैशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) देवसर बीरेन्द्र धार्वे के मार्गदर्शन पर निरीक्षक अर्चना द्विवेदी थाना प्रभारी महिला एवं थाना प्रभारी सरई की अगुवाई मे पृथक-पृथक पुलिस टीम का गठन किया मौके से पुलिस टीम रवाना कर संदेहियो को नाबालिक पीडिताओ के साथ अलग -अलग स्थानो से दस्तयाब किया जाकर पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली मो. यूसुफ कुरैशी नें तुरंत पृथक-पृथक पुलिस टीम का गठन किया गया। मौके से पुलिस टीम रवाना कर संदेहियो को नाबालिक पीडिताओ के साथ अलग -अलग स्थानो से दस्तयाब किया जाकर पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया। दोनो नाबालिक बालिका एवं संदेही सुमन साकेत पति जमुना प्रसाद साकेत उम्र 35 वर्ष , फूलमती साकेत पति बैजनाथ साकेत उम्र 55 वर्ष ग्राम दुधमनिया, फूलकुमारी साकेत पति रामशरण साकेत उम्र 30 वर्ष ग्राम दुधिया टोला थाना सरई , देवेन्द्र चौबे पिता श्री लक्ष्मीप्रसाद चौबे उम्र 27 वर्ष ग्राम बिसहा थाना भगवा जिवा छतरपुर एवं बिहारी लाल अहिरबार पिता लक्षमन अहिरवार उम्र 35 वर्ष साकिन कुडैला थाना भगवा जिला छतरपुर से बारीकी से पूंछताछ की गई। पूछताछ में पाया गया कि फूलमती साकेत पति बैजनाथ साकेत निवासी दुधमनिया मोबाईल फोन पर बिहारी लाल अहिरवार साकिन कुडैला जिला छतरपुर से बात करती थी व दो लडकियो को ग्राम इटमा से भेजने की बात कहकर दिनांक 23/05/2023 को सरई रेलवे स्टेशन बुलबाई थी तब देवेन्द्र चौबे एवं विनोद रजक का साला लडकियो को ले जाने के लिये सरई रेलवे स्टेशन आये थे।सुमन साकेत अपनी लडकी वर्षा साकेत एवं पूजा साकेत को साथ में लेकर फूलमती साकेत तथा फूलकुमारी साकेत, हरवंश बसोर के साथ रेलवे स्टेशन गई थी जहां पर देवेन्द्र चौबे बिहारी लाल अहिरवार, विनोद रजक का साला मिले व लडकियो को ले जाने के लिये पैसे की लेनदेन की बात किये थे तब देवेन्द्र चौबे एवं विनोद रजक का साला रेलवे स्टेशन से सरई बाजार आये व दोनो अपने-अपने खाते से फिनो बैंक से पैसा निकाले और 34 हजार रुपये देवेन्द्र चौबे एवं 20 हजार रुपये विनोद रजक का साला निकाले 50 हजार रुपये सुमन साकेत को दिये तथा 4 हजार रुपये फूलमती साकेत को दिये सुमन साकेत 50 हजार में से 2 हजार रुपये फूलकुमारी साकेत को दी व पैसा लेनदेन करने के बाद लडकी पूजा साकेत एवं वर्षा साकेत को देवेन्द्र चौबे, बिहारीलाल अहिरबार एवं विनोद रजक के साला के साथ भेज दिया गया। इसके पश्चात् विक्रेता पक्ष के आरोपियों फूलकुमारी साकेत एवं हरवंश बसोर द्वारा नकली चाचा-चाची बनकर के द्वारा पूर्व योजना के तहत क्रता पक्ष के आरोपियों के कब्जे से निवास रेलवे स्टेशन में बेची गई दोनो बालिकाओं को ट्रेन से उतारकर वापस घर ले आया गया।जांच पर सुमन साकेत , फूलमती साकेत , फूलकुमारी साकेत हरवंश बसोर, देवेन्द्र चौबे , बिहारी लाल अहिरबार, विनोद रजक के साला के खिलाफ लडकियो को खरीदने बेचने का अपराध धारा 370,370(3),370(4),34 ता.हि का अपराध घटित होना पाये जाने पर थाना सरई में अपराध क्रमांक- 594/2023 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।आरोपियों द्वारा शादी के नाम से लडकियों को बेचकर लाभ कमाया जाता है। बेचने के तत्काल बाद अपनी लडकी वापस रस्ते से उतारकर जबरन ले लेते असफल होने पर अपहरण का मुकदमा पंजीबद्ध कराकर 181 सी.एम. हेल्पलाईन की शिकायत करते है और लडकी की दस्तयाबी होने पर बलत्कार जैसे गंभीर अपराध का दबाव बनाकर पैसे लेकर आर्थिक लाभ अर्जित करते है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अर्चना द्विवेदी, थाना प्रभारी महिला, निरीक्षक नेहरू सिंह खण्डाते, उप निरीक्षक रूपा अग्निहोत्री, उप निरीक्षक, सउनि अशोक तोमर, उनि सम्पत तिवारी , सउनि इन्द्रलाल माझी, सउनि पुष्पा गिरी , प्र.आर. आशीष बागरी, आशीष त्रिपाठी, आर. ओमप्रकाश शर्मा एवं म.आर. किरण मवासे की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।