पुलिस उपमहानिरीक्षक रीवा क्षेत्र मिथिलेश शुक्ला नें सी.एम. हेल्पलाईन की शिकायतो की ली समीक्षा बैठक

वैढ़न,सिंगरौली। श्री मिथिलेश शुक्ला पुलिस उप महानिरीक्षक रीवा क्षेत्र रीवा द्वारा दिनांक 26.05.2023 को रूस्तम जी कॉन्फ्रेसिंग हॉल, पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला सिंगरौली में सी.एम.हेल्पलाईन की शिकायतो की समीक्षा बैठक आयोजत की गई।बैठक में श्री मो. यूसुफ कुरैशी, पुलिस अधीक्षक, जिला सिंगरौली, श्री शिवकुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला सिंगरौली, श्री देवेश पाठक, नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर, श्री राजीव पाठक, एसडीओपी. सिंगरौली, श्रीमती हिमाली पाठक, एस.डी.ओ.पी. चितरंगी एवं थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारीगण उपस्थित रहे।
पुलिस उप महानिरीक्षक रीवा क्षेत्र रीवा द्वारा मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण में प्राप्त शिकायतो के निराकरण तथा लंबित शिकायतो की समीक्षा की गई। दिनांक 15.04.2023 की स्थिति जिले में कुल 83 शिकायते लंबित होना पाया गया। लंबित सभी शिकायतो के संबंध में एल-1 स्तर पर की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई एंव शिकायतो के निराकरण हेतु थाना प्रभारियेां को निर्देशित किया गया। जिले में सर्वाधित शिकायत थाना सरई में लंबित पाई जाने से थाना प्रभारी को समझाईश दी गई तथा निराकरण के लिये निर्दशित किया गया। पुलिस उप महानिरीक्षक के द्वारा सभी थाना प्रभारियों को उक्त अवधि की अधिक से अधिक शिकायतो के सन्तुष्टिपूर्वक निराकरण हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही जिन शिकायतो में पुलिस की कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है इसके बावजूद भी आवेदक सन्तुष्ट नही हो रहे तो ऐसी शिकायतो का प्रतिवेदन तैयार कर कार्यालय भेजे जाने के निर्देश दिये गये।