अवैध रेत उत्खनन में लिप्त चार टै्रक्टरों को पुलिस ने किया जप्त

वैढ़न,सिंगरौली। पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली श्री मो. यूसुफ कुरैशी द्वारा अवैध रेत उत्खनन परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत दिनांक 25.05.2023 की रात्रि अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन करने की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर एम्बूश लगाकर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये जिसमें फाटपानी बर्दियाडोल नाला से कुल चार टै्रक्टरों को अवैध रेत परिवहन में लिप्त पाये जाने पर कार्यवाही की गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री मो. यूसुफ कुरैशी को थाना सरई क्षेत्र से अवैध रेत खनन एवं परिवहन की मिल रही थी शिकायते। दिनांक 25/05/2023 को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम फाटपानी बर्दियाडोल नाला से कुछ लोग रेत चोरी कर ट्रैक्टर ट्राली मे रेत लोड किये जा रहे है । सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी सरई एवं रक्षित केन्द्र से पुलिस बल भेजा गया। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया जाकर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सिंगरौली मो0 यूसुफ कुरैशी के निर्देशन मे पुलिस टीम द्वारा रेड कार्यवाही की गई तो 01- आरोपी जगदम्बा खैरवार पिता दादेलाल खैरवार उम्र 22 वर्ष सा0 जमगडी थाना सरई के कब्जे से बिना नंबर सोनालिका ट्रैक्टर मय रेत लोड ट्राली। 02-आरोपी संदीप साकेत पिता मोहन साकेत उम्र 20 वर्ष सा0 फाटपानी थाना सरई के कब्जे से बिना नंबर इन्डोफार्म ट्रैक्टर मय रेत लोड ट्राली। 03-आरोपी रामसिंह पिता प्रेम सिंह गोंड उम्र 20 वर्ष सा0 खनुआनवा थाना सरई के कब्जे से ट्रैक्टर क्रमांक डच्66।3238 मय रेत लोड ट्राली। 04-आरोपी दलवीर सिंह पिता रामप्यारे सिंह गोंड उम्र 22 वर्ष सा0 खनुआनवा थाना सरई के कब्जे से ट्रैक्टर क्रमांक डच्66।7149 मय रेत लोड ट्राली जप्त किया गया। उपरोक्तानुसार धारा 379,414 भादवि एवं 4/21 खान खनिज अधिनियम का उल्लघंन करते पाये जाने पर टैक्टर मय ट्राली जप्त की कार्यवाही कराई जाकर थाना सरई में आरोपियों के विरूद्ध क्रमंश- अपराध क्रमांक- 595/2023, अपराध क्रमांक- 596/2023 अपराध क्रमांक- 597/2023 एवं अपराध क्रमांक- 598/2023 कुल 04 प्रकरण पंजीबद्ध कराया जाकर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी को यह निर्देश दिये गये कि उपरोक्त प्रकरणो में संलिप्त टैक्टरो के मालिको का पता तलाश कर टैक्टर राजसात कराये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जावे। पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली श्री मो. यूसुफ कुरैशी को प्राप्त सूचनाओं को तत्परता से कराई जा रही है तस्दीक एवं कार्यवाही। पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली श्री मो. यूसुफ कुरैशी के निर्देशन मे जिले में निरंतर रूप से अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध उत्खनन परविहन करने वालो के विरूद्ध की जा रही है प्रभावी कार्यवाही।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नेहरू सिंह खण्डाते ,सउनि इन्द्रलाल माझी, सउनि उपेन्द्र भदौरिया, सउनि शेषमणि टांडिया, सउनि मनीष सेन, सउनि विश्वनाथ रावत , प्र.आर. आशीष त्रिपाठी , आर. ओमप्रकाश शर्मा, आर. मोहित सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।