बिना नंबर पाए गए वाहनों पर हुयी कार्यवाही, सिंगरौली पुलिस ने किया जप्त

वैढ़न,सिंगरौली। यातायात पुलिस व जिला परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही कर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चेकिंग लगाकर बिना नंबर के दर्जनों वाहनों को जप्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली श्री मो. यूसुफ कुरैशी (भापुसे) के कुशल मार्गदर्शन एवं श्री शिव कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के पर्यवेक्षण में जिले के समस्त पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत बिना नंबर पाए गए बहनों पर की जा रही है कार्यवाही।
यातायात पुलिस सिंगरौली द्वारा दिनांक 26.05.2023 को जिला परिवहन अधिकारी एवं उनकी टीम के द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गयी जिसमें जिले के विभिन्न स्थानों में चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें मुख्यत: बिना नंबर के वाहन पर कार्यवाही की गई संयुक्त टीम द्वारा थाना बरगवां थाना सरई एवं थाना लंगा ढोल थाना क्षेत्रों में चेकिंग लगाकर वाहनों को चेक किया गया चेकिंग के दौरान चौकी तीन गुड़ी क्षेत्र में दो बिना नंबर ट्रैक्टर एवं थाना लंघाडोल में 3 ट्रैक्टर, 02 पिकअप , 01 407 वाहन एवं 01 जे. सी. बी. बिना नंबर के पाए गए जिन्हें परिवहन विभाग द्वारा विधिवत कार्यवाही कर 02 नग ट्रैक्टर बिना नम्बर के कि चौकी तीन गुड़ी एवं तीन नग ट्रैक्टर 02 नग पिकअप एवं 01 407 ओर 01 जेसीबी मशीन बिना नंबर थाना लंघाडोल में सुरक्षार्त खडा कराया गया है, साथ ही वाहन चालकों को विधिवत नंबर प्लेट लगाने हेतु समझाइस दी गई।