मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनान्तर्गत परिणय सूत्र में बंधे 626 जोड़े
सामुदयिक भवन बिलौजी में आयोजित समारोह में 167 जोड़ो ने लिये सात फेरे, विधायक, महापौर, प्राधिकरण अध्यक्ष बने साक्षी, जोड़ो को दिया आशीर्वाद

वैढ़न,सिंगरौली। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आज जिले के सभी जनपदो में आयोजित विवाह समारोह में 626 जाड़ो को विवाह सम्पन्न कराया गया। वही अटल सामुदायिक भवन बिलौजी में आयोजित विवाह सामरोह में नगरीय क्षेत्र के 27 तथा जनपद पंचायत बैढ़न क्षेत्र के 140 जोड़ो का विवाह सम्पन्न कराया गया। इस अवसर सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम लल्लू बैस, देवसर विधानसभा के विधायक श्री सुभाष रामचरित बर्मा, नगर पालिक निगम सिंगरौली की महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल, विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री दिलीप शाह, कलेक्टर श्री अरूण परमार, पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह नागेश नगर निगम आयुक्त पवन कुमार सिंह के द्वारा विवाह बंधन मे बधे जोड़ो को आशीष स्वरूप 49 हजार रूपये का चेक एवं अपनी सुभकामाना दी गई। समारोह में मुख्यंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन का लाईव टेलीकास्ट के माध्यम से देखा एवं सुना गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान के द्वारा भी विवाह बंधन में बधे जोड़ो को अपना सुभाअशीष प्रदान कर अधिकारियो कर्मचारियो की प्रशांसा की गई। इसके अतिरिक्त जिले के प्रभारी मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह एवं सांसद सीधी सिंगरौली श्रीमती रीति पाठक के द्वारा भी वर्चुअल माध्यम से नवविवाहित जोड़ो को अपना आशिर्वाद दिया गया।
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से गरीब को मिला बड़ा लाभ: विधायक सिंगरौली
इस अवसर पर सिंगरौली विधायक श्री राम लल्लू बैस ने कहा कि हमारे हिंदू धर्म मे बताया गया है कि एक कन्या का विवाह भी यदि जीवन में न कर पाए तो जीवन व्यर्थ हो जाता है. जिसकी बेटी नही होती वह किसी की बेटी को गोद लेकर करता है. हमारे मुख्यमंत्री जी कितने सौभाग्यशाली हैं, जो लाखों कन्याओं का विवाह करवा चुके हैं. यह हमारे जीवन की सफलता और सार्थकता है. मै मुख्यमंत्री जी का अभिनंदन करता हूं. हमारे देश में गरीब व्यक्ति विवाह करने में कर्ज में डूब जाते थे, गरीबों की कोई सहायता नही करता था, आज मुख्यमंत्री कन्यादान से गरीब आदमी कर्ज मुक्त हो गया पहले लड़की अभिश्राप थी अब वरदान बन गई. सारी जिम्मेदारी सरकार ने ले ली है। उन्होने विवाह बंधन में बधे जोडो से कहा कि आप खुशहाल रहे यही मेरी भगवान से प्रार्थना है।
गरीब बेटियों की शादी की जिम्मेदारी राज्य सरकार उठा रही है: विधायक देवसर
देवसर ने कहा कि मै सभी बेटियों को बधाई देते हुए जीवन स्वस्थ रहने और फूलो तरह की तरह हमेशा खिले रहने कमना करता हू। उन्होने कहा कि पहले कन्याओं का विवाह करने में पिता को रात में नींद नहीं आती थी, किंतु राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना प्रारंभ कर सभी कन्याओं के माता-पिता की चिंता दूर करने का कार्य किया है। योजना में सरकार द्वारा कन्या को 49 हजार रूपये का चेक दिया जाता है। इससे वे अपने नए परिवार में जाकर मर्जी से सुविधानुसार गृहस्थी का सामान खरीद सकेंगी। एक समय ऐसा था जब गरीब परिवार कर्ज में डूबे रहते थे, अपनी जमीन गिरवी रख कर बेटियों का विवाह करते थे। आज सभी गरीब बेटियों की शादी राज्य सरकार करवा रही है। जो बड़े पुण्य का कार्य है। वही प्राधिकरण अध्यक्ष श्री शाह के द्वारा उपस्थित वर वधुओ को अपना आशिर्वाद दिया गया एवं भावी जीवन के सुखमय होने की कामाना की गई। इस असवर पर नगर पालिक निगम सिंगरौली के पार्षद गण, जिला पंचायत के सदस्य गण, जनपद पंचायतो के सदस्य गण, ग्राम पंचायतो के सरपंच सहित वर वधुओ के माता पिता एवं उन रिश्तेदार उपस्थित रहे।