12वीं में प्रथम स्थान आने पर कन्या विद्यालय बैढ़न की छात्रा शहरीन निशा का किया गया अभिनंदन

वैढ़न,सिंगरौली। वार्ड क्रमांक 39 बैढ़न की रहवासी एवम शासकीय कन्या विद्यालय बैढ़न की छात्रा शहरीन निशा पिता रियाज अहमद माता तरन्नुम निशा ने कॉमर्स विषय 12वीं में 88.8 परसेंट स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने स्कूल व माता-पिता एवम सिंगरौली को गौरवान्वित किया। जिस पर अल्पसंख्यक समाज के द्वारा स्वागत सम्मान किया गया, अल्पसंख्यक विकास कमेटी के महिला विंग के जिला अध्यक्ष शमा परवीन जी व प्रदेश उपाध्यक्ष अधिवक्ता उसैद हसन सिद्दीकी के द्वारा छात्रा शहरीन निशा व उसके माता-पिता को भी माला पहनाकर व लड्डू खिलाकर सम्मान किया गया।
इस दौरान जिला अध्यक्ष मकसूद रजा के द्वारा भी मेधावी छात्रा को पुरस्कृत किया गया, उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष अधिवक्ता उसैद हसन सिद्दीकी ने कहा कि छात्रा के माता-पिता काफी गरीबी झेलते हुए अपनी बच्ची को पढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है जो काफी सराहनीय है क्योंकि शिक्षा से ही समाज एवं देश का विकास संभव हो सकता है, श्री सिद्दीकी जिला प्रशासन से गुजारिश किया है कि ऐसे आर्थिक से कमजोर मेधावी छात्र/छात्राओं को चिन्हित कर शासन के तरफ से स्कॉलरशिप दिया जाए जिससे छात्रा उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें, इसी कड़ी में जिला अध्यक्ष शमा परवीन जी ने कहा कि छात्रा की उच्च पढ़ाई में यदि किसी प्रकार की समस्या आती है तो कमेटी के द्वारा हर संभव मदद किया जाएगा, इसी कड़ी में मकसूद रजा एवं भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष मोनिस खान ने भी हर संभव मदद करने के लिए कहा उक्त अवसर पर मध्य प्रदेश अल्पसंख्यक विकास कमेटी के संभागीय सचिव मोहम्मद इरशाद पठान, अध्यक्ष मोहम्मद शमीम खान , युवा कांग्रेस के जिला महासचिव मोहम्मद आकिब सिद्दीकी, रशीद खान,सोनू सिद्दीकी कई सामाजिक संगठन एवं राजनीतिक संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित हो कर छात्रा शहरीन निशा व उसके माता-पिता का हौसला बढ़ाया और उन्हें बधाई दिया।