नदी में डूबने से दो बहनों समेत तीन की मौत, दो लड़कियां डरकर घर भागीं, शहडोल में हादसा

शहडोल. मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में नदी में नहाने गईं 5 बच्चियों में से तीन की डूबने से मौत हो गई. इनमें दो सगी बहनें थीं. उनके साथ नहा रहीं दो अन्य बच्चियां डरकर भागते हुए घर पहुंचीं. उन्होंने परिजनों को घटना की जानकारी दी.
मामला ब्यौहारी थाना क्षेत्र के सौंता गांव में शुक्रवार का है. यहां राजू पाल के घर में पारिवारिक कार्यक्रम था. इसमें शामिल होने के लिए बाहर से भी रिश्तेदार आए थे. दोपहर में राजू पाल की बेटी आरती (14), उसकी दो भांजी- पलक (12) और पारुल उर्फ शानू (8) समेत गांव की दो अन्य बच्चियां नदी में नहाने के लिए घर से निकल गईं. नहाने के दौरान आरती, पारुल और पलक नदी में डूब गईं. उनकी चीख-चिल्लाहट सुनकर साथ गईं दोनों बच्चियां भागकर घर पहुंचीं. परिजन जब तक वहां पहुंचते, उससे पहले गांव के ही नरेंद्र और वीरेंद्र यादव ने बच्चियों को बाहर निकाला. लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी.
मामा के यहां कार्यक्रम में आई थी दोनों सगी बहनें
पारुल और पलक का परिवार सीधी के सिलवार थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उनके पिता हरीश पाल ने बताया कि मामा राजू पाल के घर आने पर बहुत खुश थीं.