मध्य प्रदेश

पति की बेवफाई में पत्नी कर रही थी आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने बचाया

दूसरी शादी करने के लिए पति लेकर जा रहा था बारात, आत्महत्या का प्रयास कर रही थी पत्नी, पुलिस ने तत्परता से समझाईस देकर कराया सुलह

वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली पुलिस की तत्परता से एक परिवार टूटने से बच गया।  वहीं पति की बेवफाई से तंग आकर आत्महत्या का प्रयास कर रही पत्नी को भी पुलिस ने समझाईश देकर बचाया।

मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 02.06.2023 को लगभग शाम 07:00 बजे दूरभाष के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि थाना सरई की रहने वाली महिला द्वारा अपने पति की दूसरी शादी को लेकर आत्म हत्या करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी के द्वारा तत्काल पुलिस की 03 टीम गठित कर पीडित महिला की पता तलाश करने तथा उसके पति का विवाह रोकने के लिये रवाना किया गया। पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी के निर्देशन में 02 टीमो द्वारा महिला के मोबाईल की लोकेशन प्राप्त कर उसे तत्परता पूर्वक ढूंढ निकाला गया। महिला ट्रामा अस्पताल के सामने खडी मिली। महिला को पुलिस वाहन में बैठाया जाकर महिला थाना लाया गया। नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर के मार्गदर्शन में महिला उप निरीक्षक रूपा अग्निहोत्री के द्वारा कॉउंसलिंग कर उससे बारीकी से पूछताछ की गई। पूछताछ में महिला के द्वारा बताया गया कि उसका पति बारात लेकर गया है दूसरी शादी कर रहा है।

थाना प्रभारी सरई के द्वारा तत्परता पूर्वक उसके पति से सम्पर्क कर उसे घर से लाया जाकर उसे अपने पास रखा गया। महिला थाना उप निरीक्षक रूपा अग्निहोत्री द्वारा यह आश्वस्त किया कि उसके पति को पुलिस अपने संरक्षण में रखी है, उसके द्वारा कोई शादी नही की जा रही है और महिला को मोबाईल से उसके पती से बात कराया गया तथा वीडियो कॉल के माध्यम से भी दिखाया गया। साथ ही रात्रि के समय महिला को भोजन कराकर उसे वन स्टाप सेंटर में सुरक्षित रखा गया और दिनांक 03.06.2023 को उसके पति तथा ससुराल पक्ष को बुलाया जाकर आपस में सुलह कराई गईं।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV