मध्य प्रदेश

13 साल की किशोरी के साथ सामूहिक बालात्कार

चचेरी बहन बहला-फुसलाकर ले गई नदी पार,जहां हुआ बालात्कार,-पांच आरोपियों द्वारा दिया गया वारदात को अंजाम, चार आरोपी नाबालिक,एक बालिक

सीधी। जिले में फिर एक किशोरी के साथ सामूहिक बालात्कार का मामला सामने आया है। विगत एक माह में इस तरह आठ साल तो कुछ दिन पूर्व पांच वर्ष की मासूम के साथ बालात्कार की वारदात सामने आ चुकी है। इस वारदात में पीड़िता की चचेरी बहन पहले से प्लान तैयार कर बालात्कार में सहयोगी बनी। यह घटना सिटी कोतवाली अंतर्गत एक गांव में घटित हुई। पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस द्वारा अपराध पंजीवद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना 31 मई की दोपहर करीब 02 बजे की है। बताया गया कि 13 वर्षीय पीड़िता जो कक्षा आठवीं की पढ़ाई करती है, उसकी मां पीड़िता के बुआ के घर गई हुई थी। पीड़िता की चचेरी बहन के द्वारा दोपहर साथ में वाथरूम चलने के लिए कहा गया, जिसे लेकर वह घर के नजदीक बह रही नदी के पार पहुंच गई, जहां पहले से चार लड़के खड़े थे, जिन्हें देखकर पीड़िता भागने लगी, तब सभी ने उसे पकड़ लिया, झाड़ी में ले जाकर बारी-बारी से बालात्कार किए। पीड़िता ने बताया कि तीन लड़के ही बालात्कार किए,एक मुझे पकड़ने में उनकी सहायता कर रहा था।

बनाया गया वीडियो- न केवल बालात्कार की वारदात को अंजाम दिया गया, बल्कि आरोपियों में शामिल एक लड़के द्वारा पूरे घटना की वीडियो भी बनाता रहा। घटना के बाद धमकी दी गई कि यदि किसी को बताई तो यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा, जिससे तुम्हारी बेइज्जती होगी।
मां के वापस आने पर पहुंची कोतवाली- पीड़िता घर पहुंचकर अपनी चाची को घटना की जानकारी दी, चाची द्वारा मां के आने की बात कही। 2 जून को जब मां रिश्तेदारी से वापस अपने घर लौटी तब उसे जानकारी दी गई। जिस पर पीड़िता को लेकर मां कोतवाली पहुंच गई। जहां मेडिकल कराकर आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 376(2)(एच), 376(डीए), 120 बी, पाक्सो एक्ट की धारा 5जी/6 के तहत अपराध घटना में शामिल सभी पांचो के खिलाफ पंजीवद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है
बालात्कार की इस घटना को अंजाम देने सहित सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। चार आरोपी नाबालिक है वही एक बालिक है।नाबालिक आरोपियों को बाल न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा वही बालिक को पड़रा जेल मे दाखिल कराया जाएगा।
अंजुलता पटले
एएसपी सीधी

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV