हाईवा की टक्कर से माँ बेटे की मौत, पिता गंभीर
माड़ा बाजार क्षेत्र में रविवार देर शाम हुआ हादसा, हाइवा चालक वाहन लेकर फरार

वैढ़न,सिंगरौली। माड़ा थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में रविवार की देर शाम हाइवा की टक्कर से मां-बेटे की मौके पर मौत हो गई। जबकि, पिता गंभीर रूप से घायल हो गया है। दुर्घटना के बाद हाइवा चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया है। जहां उसका उपचार शुरू हो गया है। वहीं मृतकों के शव को भी पुलिस ने स्वास्थ्य केंद्र में रखवा दिया है। इधर, दुर्घटना के बाद गुस्साए लोगों ने घटना का विरोध करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इस दौरान भारी संख्या में पुलिसबल मौके पर भीड़ को काबू में करने के लिए समझाइश देने में जुटा है।
पुलिस के मुताबिक, प्रमोद जायसवाल निवासी रैला पत्नी ममता जायसवाल व एक वर्षीय मासूम बच्चे को साथ लेकर बाइक पर ससुराल भांऊखाड़ कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। तभी माड़ा बाजार के समीप तेज रफ्तार हाइवा ने टक्कर मार दिया। जिससे ममता जायसवाल व मासूम बच्चे की मौके पर मौत हो गई। वहीं प्रमोद जायसवाल गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है। वहीं दुर्घटना के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फू टा और मार्ग पर विरोध प्रदर्शन करने लगे। देर शाम तक मामला शांत नहीं हुआ था। पुलिस भीड़ को काबू करने में जुटी थी, मगर गुस्साए लोग मानने को तैयार नहीं थे। बताया गया है कि भारी संख्या में पुलिसबल माड़ा में भेजा गया जिसके बार जाम समाप्त हा सका। इधर महिला व मासूम बच्चे की मौत की खबर सुनकर घर मेें कोहराम मच गया। आनन-फानन में मौके पर पहुुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।