खाली घड़ा लेकर कॉलेक्ट्रट पानी माँगने पहुची सैकड़ों महिलाएं
सिंगरौली कलेक्टर जनता को जल्द पीने का पानी मुहैया कराएं: अनिता वैश्य

वैढ़न,सिंगरौली। आम आदमी पार्टी सिंगरौली की जिला उपाध्यक्ष अनिता वैश्य के नेतृत्व में सिंगरौली जिले के कोने कोने से खाली घड़ा लेकर आयी हुई महिलाओं के साथ माजन मोड़ स्थित सर्किट हाउस से रैली निकाल कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में मुख्य रूप से कहा गया कि सिंगरौली जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों में आज तक पीने की पानी नही है, लोग नदियों एवं नालों का गंदा पानी पीने के लिए मजबूर हैं। सिंगरौली जिले में इतना राजस्व होने के बाद भी जनता पानी के लिए परेशान है, यह बहुत निंदनीय है। ज्ञापन में जिले के कई क्षेत्रों को चिन्हित कर स्थान का नाम भी डाला गया जहाँ पर पीने के पानी की अत्यंत आवश्यकता है। साथ ही ज्ञापन में कहा गया कि कई स्थानों के लोग जिनको पानी की आवश्यकता है जो सूची में छूटे हुए हैं प्रशासन उनकी सर्वेक्षण कराकर पानी की ब्यवस्था उपलब्ध कराए।
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश सोनी ने ज्ञापन सौंपने के दौरान अपने वक्तव्य में कहा कि यदि सात दिवस के अंदर जिला प्रशासन के द्वारा पीने के पानी की ब्यवस्था नही कराई गई तो हम जनता के साथ प्रत्येक दिन घड़ा लेकर कलेक्टर महोदय के पास पानी लेने आएंगे और यदि जनता की पास दूर से आने में किराया के पैसे खत्म होते हैं तो जनता के साथ कलेक्टर परिसर के बाहर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करेंगे।
आज के ज्ञापन कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव ज्ञानेंद्र सिंह बबलू, लोकसभा उपाध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, जिलाउपाध्यक्ष अखण्ड सिंह, बीरेंद्र वैश्य, शमशेर सिंह, लोकसभा संयुक्त सचिव अक्षय शाह, कुन्दन पाण्डेय, प्रदेश यूथ संयुक्त सचिव अनिल शाह, नज़मूल हुसैन उर्फ राज, यूथ जिलाध्यक्ष नीरज कुशवाहा, ब्लॉक अध्यक्ष अनिल शाह, महिला जिलासचिव प्रियंका श्रीवास्तव, अनिता पनिका, रामकली साकेत, प्रमिला पनिका, बिन्दु पनिका यूथ उपाध्यक्ष संदीप सिंह चंदेल, मोहित सिंह चंदेल, दीपेश तिवारी, मुकेश वैश्य, अर्जुन शाह, संजय शाह, दीपक श्रीवास्तव, राजू जायसवाल, मोतीचंद गुप्ता, वीरेन्द्र शर्मा, रामाधार साकेत, राजेन्द्र शुक्ला, समेत जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों से आये हुए लोग शामिल रहे।