नगर निगम में कार्यरत कई संविदा चालकों को नहीं मिला वेतन व ईपीएफ , कार्यालय में किया हंगामा, आश्वासन पर मानें

वैढ़न,सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली में विभिन्न विभागों में संविदा पर कार्य कर रहे चालकों ने आज नगर निगम कार्यालय में खूब हंगामा किया। उनका कहना था कि कई चालकों का तीन माह का वेतन रूका है। कई चालकों को आधा अधूरा वेतन मिला है। हवीं तीन वर्ष से ईपीएफ रूका हुआ है। उक्त मांगों को लेकर चालको ने निगम कार्यालय में खूब हंगामा किया। अंतत: उन्हें आश्वासन मिला तब जाकर माला शांत हो सका।
चालकों का कहना था कि ठेकेदार हरदेव, डिवाइन मैनेजमेंट, अंश आर्यन कम्पनी द्वारा ईपीएफ रोका गया है जिसमें कुल चालक लगभग 117 है ज़ो नगर निगम कार्यालय परिसर के पीछे एकत्रित हुये और बताया कि 3 माह से 50 प्रतिशत 29 चालकों का वेतन भी रोका गया है जिसे आज इसी मामले को लेकर नगर निगम के वाहन अधिकारी पीके सिंह ने संज्ञान में लिया है ।
वही चालक बताते हैं कि इसके पूर्व मे समय-समय पर नगर निगम आयुक्त, महापौर – अध्यक्ष के नाम पर कई बार आवेदन पत्र दिया गया है परन्तु केवल आश्वासन ही मिलता रहा है। निगम द्वारा चालकों को पुन: आश्वासन दिया गया तब जाकर चालकों ने अपना धरना समाप्त किया।