उप-पंजीयक का जाँच प्रतिवेदन दबाना चाहता है जिला प्रशासन: राजेश सोनी

वैढ़न,सिंगरौली। आम आदमी पार्टी के सिंगरौली जिलाध्यक्ष राजेश सोनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जिला प्रशासनिक अधिकारियों के ऊपर आरोप लगाते हुए बताया कि सिंगरौली जिले में उप-पंजीयक अशोक सिंह परिहार की न्युक्ति एवं अन्य कई बिंदुओं पर एक समाज सेवी ने दिनांक 30/03/2022 को कई जगह शिकायत किया था जिसकी जांच के लिए जिला कलेक्टर के द्वारा 25/04/2022 को एक तीन सदस्यीय जांच दल का गठन किया गया था,जिसका मेरे पास पुख्ता प्रमाण मिला है,जिसकी जाँच प्रतिवेदन के लिए मात्र एक सप्ताह का समय दिया गया था कि प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाए लेकिन ये कैसा जाँच,आज लगभग 13 महीने होने के बाद भी प्रतिवेदन प्रस्तुत नही किया जा सका,इसमें कही न कही जिला प्रशासन के कुछ अधिकारियों का सहयोग भी दिख रहा है,उप-पंजीयक अशोक सिंह परिहार के काले कारनामों को छुपाने में लगे हुए हैं,क्योंकि कई अधिकारियों कर्मचारियों को उप-पंजीयक महोदय का काफी सहयोग भी मिला है जिनके सहयोग से जिले के कुछ अधिकारी कर्मचारी जिले में ही कई स्थानों पर जमीन का प्लाट बनाये हुए हैं,इन अधिकारियों की ऐसे कौन सी मजबूरी है कि जाँच में भी संरक्षण दिया जा रहा है जिसके कारण आज तक जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत नही किया जा सका,आगे जिलाध्यक्ष राजेश सोनी ने अपने वक्तव्य में कहा कि जल्द ही जांच प्रतिदिन के लिए ज्ञापन दिया जाएगा,एवं धरना प्रदर्शन भी करेंगे, ऐसे भ्रष्ट्र अधिकारी के खुलासे और कार्यवाही के लिए अंतिम सांस तक लड़ेंगे।