डीपीसी के मनमानी रवैये से व्यथित शिक्षकों ने मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के नेतृत्व में सौंपा 14 सूत्री ज्ञापन
7 दिवस में कार्रवाई नहीं होने पर अनशन व कलम बंद हड़ताल की दी चेतावनी

वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली जिला समन्वयक परियोजना अधिकारी राम लखन शुक्ला के भ्रष्ट व तानाशाह रवैया से व्यथित शिक्षा विभाग के बीआरसीसी, एपीसी, बीएसी,सीएससी, जन शिक्षक, सहायक यंत्री,उपयंत्री व प्रोग्रामर सहित आउटसोर्सिंग के कर्मचारियों ने मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के नेतृत्व में डीपीसी की प्रतिनियुक्ति निरस्त करने के साथ भ्रष्टाचार की जांच करवा कर उचित कार्रवाई करने हेतु गत दिवस 14 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम संबोधित कलेक्टर सिंगरौली को सौंपा है। ज्ञापन में जिला प्रशासन को चेतावनी भी दी है कि यदि 7 दिवस के अंदर संबंधित डीपीसी के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं होती है तो सभी लोग अनशन के साथ कलम बंद हड़ताल करने को मजबूर होंगे.
कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में तानाशाह डीपीसी श्री शुक्ला द्वारा उनके ऑफिस में काम करने वाले 13 कर्मचारियों को महज 4 माह में 40 कारण बताओ नोटिस जारी कर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने, तीनों विकासखंड के बीआरसीसी एवं उपयंत्री से अनैतिक आर्थिक लाभ लेने के लिए दबाव स्वरूप 14 कारण बताओ नोटिस जारी कर परेशान करने, बीआरसीसी सियाराम भारती एवं जिले में पदस्थ सहायक परियोजना समन्वयक अकादमिक मिठाई लाल पनिका को सार्वजनिक रूप से जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने, एपीसी श्याम सिंह को दूरभाष पर अमर्यादित शब्दों का प्रयोग कर मानसिक रूप प्रताड़ित कर कारण बताओ नोटिस जारी कर वेतन काटने, प्रोग्रामर के साथ गाली गलौज करने, महिला कंप्यूटर ऑपरेटर को कार्य अवधि के बाद बैठाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने, जनपद शिक्षा केंद्र में पदस्थ सभी जन शिक्षकों का आर्थिक शोषण करने, भ्रष्ट डीपीसी के तानाशाह से व्यथित नवनियुक्त एपीसी कैलाश पनिका व श्याम सिंह द्वारा अपने पद से त्यागपत्र देने, एपीसी को एक माह का अवैतनिक करने के साथ कारण बताओ नोटिस जारी करने, सहायक यंत्री विनोद शाह का 15 दिवस का वेतन कटौती करने, जनपद शिक्षा केंद्र वैढ़न व देवसर में पदस्थ उपयंत्री राकेश शाह ,शिव शरण सिंह व संजय ताम्रकार का 15- 15 दिवस का वेतन कटौती, जन शिक्षकों का वेतन का भुगतान पोर्टल पर जारी नहीं करने व आउट सोर्स के सभी कर्मचारियों को कलेक्टर दर से कम वेतन का भुगतान करने जैसे भ्रष्ट , तानाशाह व अनियमितताओं से संबंधित 14 सूत्री ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम संबोधित कलेक्टर सिंगरौली को सौंपा गया। सैकड़ों की संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे जन शिक्षक व तमाम शिक्षा विभाग केअधिकारी ,कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि सात दिवस के भीतर भ्रष्ट डीपीसी श्री शुक्ला के कार्य प्रणालियों की जांच करा कर प्रतिनियुक्ति निरस्त कर उचित कार्रवाई नहीं की जाती है तो शिक्षा विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों सहित तमाम शिक्षक, जन शिक्षक अनशन के साथ कलम बंद हड़ताल करने को मजबूर होंगे।