60 लीटर अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब के साथ आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

वैढ़न,सिंगरौली। अवैध नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। कोतवाली पुलिस ने कचनी ग्राम से आरोपी शारदा प्रसाद कुशवाहा को घर के पीछे रखी ६० लीटर अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर कार्यवाही की है।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 07.06.2023 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कचनी में शारदा प्रसाद कुशवाहा अपने घर के पीछे एक नीले रंग के प्लास्टिक के जरीकेन में अवैध हाथ भट्टी की बनी कच्ची महुआ शराब रखकर बिक्री कर रहा है। मुखबिर सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली अरूण कुमार पाण्डेय द्वारा उनि उदयचंद करिहार के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम गठित कर रेड कार्यवाही कराई गई तो रेड कार्यवाही के दौरान जहां घटना स्थल ग्राम कचनी में आरोपी शारदा प्रसाद कुशवाहा पिता चरकू राम कुशवाहा उम्र 37 वर्ष निवासी कचनी थाना बैढन अपने घर के पीछे एक नीले रंग के प्लास्टिक के जरीकेन में हाथ मट्टी की बनी कच्ची महुआ शराब 60 लीटर कीमती 12,000/- रूपये की बरामद होने पर शराब बिकी के संबंध मे वैध दस्तावेज मांगा गया जो नही होना बताया। उक्त शराब को जप्त कर आरोपी उपरोक्त को गिरफ्तार किया जाकर थाना वैढन मे अपराध क्रमांक 859 / 23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया।
एनडीपीएस एक्ट का फरार आरोपी धराया: दिनांक 06.06.2023 को थाना वैढ़न के अप.क्र 618 / 23 धारा 8 / 20बी, 29 एनडीपीएस एक्ट का फरारशुदा आरोपी ज्ञानप्रकाश वैश्य पिता गीताप्रसाद वैश्य उम्र 23 वर्ष निवासी सिद्धीकला थाना बैढन जिला सिंगरौली को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। इस प्रकार एक के बाद नशे के अवैध कारोनियों के विरूद्ध कार्यवाही करने में कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
कार्यवाही मो. यूसुफ कुरैशी (भापुसे) पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के कुशल निर्देशन एवं श्री शिव कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली एवं श्री देवेश कुमार पाठक नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर के मार्गदर्शन में कोतवाली प्रभारी अरूण कुमार पाण्डेय द्वारा संपन्न करायी गयी।
कार्यवाही में निरीक्षक अरुण पाण्डेय, उनि उदयचंद करिहार, उनि संदीप नामदेव, सउनि विजय अग्निहोत्री, पंकज सिंह, प्र.आर. रमागोविंद तिवारी, आर. हेमराज पटेल, कमल जागीरदार, महेश पटेल, अखिलेश मांझी की महत्तवपूर्ण भूमिका रही ।