शिवराज सरकार के मंत्री भूपेन्द्र सिंह के खिलाफ लोकायुक्त ने शुरु की जांच, आय से अधिक संपत्ति का आरोप

एमपी. मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के मंत्री भूपेन्द्र सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में जांच शुरु कर दी है. भूपेन्द्र सिंह के खिलाफ लोकायुक्त ने पीई दर्ज की है. भूपेन्द्रसिंह के खिलाफ एमपी कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जेपी धनोपिया व आरटीआई प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पुनीत टंडन ने इस आशय की शिकायत की थी.
सूत्रों की माने तो कांग्रेस नेताओं ने 30 मई 2023 को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता में नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह पर चुनाव आयोग में प्रस्तुत उनके शपथ पत्रों, एडीआर रिपोर्ट व खसरा अभिलेखों के आधार पर अनुपातहीन संपत्ति होने के आरोप लगाए थे. कांग्रेस नेताओं Set featured imageकी इस शिकायत पर लोकायुक्त ने जांच क्रमांक 0035/ई/2023&24 के मामले में डीजी लोकायुक्त से 8 अगस्त 2023 तक जांच रिपोर्ट मांगी है. एमपी कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जेपी धनोपिया व कांग्रेस के आरटीआई प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पुनीत टण्डन ने मंत्री भूपेंद्र सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. कांग्रेस नेताओं ने मंत्री भूपेंद्र सिंह पर यह भी आरोप लगाया था कि उनके व परिजनों ने 10 साल के अंदर लगभग 46 करोड़ की अकूत संपत्ति अर्जित की है. यहां तक कहा था कि साल 2018-19 में करीब 7 करोड़ रूपये सालाना आय होने संबंधी रिटर्न प्रस्तुत करना भी अर्जित अनुपातहीन एवं आय से अधिक संपत्ति को दर्शाता है.