ओवरलोड वाहनों पर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से यातायात पुलिस करेगी कार्यवाही
सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से सप्ताह में लगभग 70 वाहनों पर यातायात पुलिस ने की कार्यवाही

वैढ़न,सिंगरौली। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु यातायात पुलिस ने कार्यप्रणाली बदलते हुए सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से ओवरलोड वाहनों की विरुद्ध कार्यवाही प्रारंभ की है। पुलिस अधीक्षक महोदय सिंगरौली के निर्देशन में थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक रामायण मिश्रा के द्वारा 2 टीम बनाई गई है एक टीम सीसीटीवी कंट्रोल रूम में बैठकर शहर में चलने वाले ओवरलोड वाहनों पर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से नजर रखेगी एवं प्रथम दृष्टियां ओवरलोड दिखाई देने पर सीसीटीवी कंट्रोल रूम की टीम दूसरी यातायात क्तक्रञ्ज टीम( क्विक रिस्पांस टीम) को सूचित कर वाहन की लोकेशन एवं वाहन की डिटेल बताएगी इसमें दूसरी टीम तुरंत उस लोकेशन में पहुंचकर वाहन को पुलिस कब्जे में लेकर नापतोल कराएगी यदि वाहन में लोड मॉल वाहन की क्षमता से अधिक पाया जाता है तो वाहन को जप्त कर मोटर व्हीकल एक्ट के नियमानुसार वाहन मालिक एवं वाहन चालक के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
यातायात पुलिस के द्वारा अभी तक शहर के विभिन्न चौराहे जैसे माजन मोड़, इंदिरा चौक, अंबेडकर चौक, मस्जिद तिराहा, कालेज तिराहा ,अमलोरी तिराहा, जयंत बस पड़ाव, लगाए गए सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से 1 सप्ताह में लगभग 70 वाहनों पर यातायात का उल्लंघन करने वाले वाहन चालक कार्यवाही की है।
एक सप्ताह के अंदर यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर वाहनों के सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से उनके लाइव फुटेज एवं फोटोग्राफ संधारित कर विभिन्न वेब साइड जैसे एमपी ट्रांसपोर्ट, वाहन डिटेक्टर पोर्टल, एवं अन्य मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से वाहन चालकों की जानकारी प्राप्त कर निर्धारित प्रारूप में चालान बनाया जाकर नोटिस के माध्यम जैसे व्हाट्सएप या वाहन का रजिस्ट्रेशन कराते समय दिए गए पते पर चालान सूचनार्थ भेजा जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली श्री मो. यूसुफ कुरैशी (भापुसे) के कुशल मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक देवेश पाठक के निर्देशन में थाना यातायात पुलिस टीम द्वारा शहर के चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से कोयला, गिट्टी, बालू ,सीमेंट, सरिया, इत्यादि माल का ओवरलोड परिवहन करने वाले एवं यात्री वाहनों में क्षमता से अधिक यात्री को बैठाने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही प्रारंभ की गयी है। अब तक सीसीटीवी से केवल यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही होती थी। यातायात पुलिस सिंगरौली ने सभी वाहन स्वामी / ट्रांसपोर्टर्स से अपील किया है कि वाहनों में क्षमता से अधिक माल का परिवहन ना करें एवं यात्री वाहनों में क्षमता से अधिक यात्रियों को ना बैठेये, यातायात नियमों का पालन कर सड़क दुर्घटनाओं से बचें आपका परिवार घर में आपका इंतजार कर रहा है।