विशेष ग्राम सभा में मुख्यमंत्री लाडली बहनो को प्रदान किये गये स्वीकृती पत्र
लोकगीत रंगोली नुक्कड़ नाटक कर लाडली बहनो ने मनाई खुशिया, लाडली बहनो ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जी को ज्ञापित किया धन्यवाद

वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली जिले में सिंगरौली जिले की सभी ग्राम पंचायतो एवं नगर निगम के वार्डो में विशेष ग्राम सभाओ का आयेजन किय गया। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लिए आयोजित ग्राम सभाओ में जन प्रतिनिधियो तथा जिलाधिकारियो ने शामिल होकर मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया। एवं लाडली बहना योजना के स्वीकृती पत्र प्रदान किये विदित हो कि आज सुबह से ही जिले के विभिन्न अंचलो में त्योहार जैसा महौल दिख रहा थ। ग्रामीण एवं शहर की मुख्यमंत्री लाडली बहनो द्वारा रंगोली, लाडली बहना थीम पर आधारित लोकगीत एवं लोक नृत्य, नुक्कड़ नाटक के साथ साथ अपने जिले के स्थानीय सास्कृतिक कार्यक्रमो आयोजन भी किया जाकर खुशिया मनाई गई। वही प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान को बहनो द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। तथा 10 जून को लाडली बहना योजना की प्रथम किस्त जारी करने के लिए आयोजित किये जा रहे लाडली बहना उत्सव में भाग लेने के लिए महिलाओ को पीले चावल देकर आमंत्रित किया गया।
बहनो के घर खुशियो की सौगत लेकर आए है हमारे भैया:’ रिंकी जयसवाल
सिंगरौली। हमारे प्यारे भैया मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना चलाकर आपने एक अद्भुत काम किया है। बहन श्रीमती रिंकी जयसवाल कहती है इस योजना का लागू करने के लिए मै अपने भैया शिवराज का जितना भी धन्यवाद दू उनका आभार व्यक्त करू यह बहुत कम है। हमारे प्रदेश के मुखिया हमारे भैया है यह हम बहनो के लिए किसी वरदान से कम नही है। आज हमारे भैया ने अपनी बहन को सशक्त कराने के लिए हर महीने 1000 रूपए और साल के 12 हजार रूपए देने की घोषणा साकार हो रही है। जब हमारा भैया मुख्यमंत्री है तो अब डर किसी बात का नहीं है अब तो हमारे घरों में खुशियां भर – भर के आएंगी।उन्होने कहा कि बच्चों को मामा की और से भी शानदार उपहार मिलेंगे, हर महीने कुछ न कुछ घर में नया होगा। बहन सुनीता शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज ने लाडली बहन को 12 हजार रूपए की राशि का जो उपहार दिया है उससे घर – आंगन में खुशियां का वातावरण बन गया हैं। हमारे सामाजिक भाई श्री शिवराज ने अपने भाई होने का फर्ज निभा दिया, हमारा तो कर्ज उतार दिया, हम भैया को आशीर्वाद देते हैं ऐसे ही खुश रहो, प्रदेश के लिए सदैव काम करते रहो, आपका नाम रोशन हो, दुनिया आपको हमारे भाई के रूप में पहचाने। उन्होने कहा कि हम धन्य है कि हम मध्यप्रदेश के निवासी हैं। श्री शिवराज जी जैसा भाई हमारा मुख्यमंत्री हैं जो अपनी बहनों के बारे में इतना सोचता है। धन्यवाद भैया श्री शिवराज जी