पर्यावरण संरक्षण के लिए उन्नति सोसाइटी ने ईको पार्क जयंत में वाल पेंटिंग से दिया संदेश
हार्वर्ड विश्व रिकॉर्ड के लिए मिला अप्रूवल

सिंगरौली। पर्यावरण संरक्षण आज के पीढ़ी के लिए वास्तविक आवश्यकता है जिसे हर नागरिक को अपने जीवन में उतारना आवश्यक है जिसके लिए प्रशासन और पर्यावरणविद निरंतर प्रयास करते हैं।मेरी लाइफ फॉर एन्वायरमेंट थीम पर सरकार काम कर रही है तो सिंगरौली के युवाओं में इसमें भागीदारी सुनिश्चित करते हुए विश्व रिकॉर्ड के लिए अपने हाथ बढ़ा दिए।
जयंत स्तिथ ईको पार्क में उन्नति सोसाइटी द्वारा सबसे लंबी म्यूरल आर्ट बनाया गया जो 12 कलाकारों द्वारा सिर्फ 12 घंटे में तैयार किया गया है जिसकी लंबाई 680.70 मीटर की है।
कुछ नया करने की इच्छा और नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में चिंतन के लिए ये आयोजन शुरू होते ही एक बड़े रिकॉर्ड की ओर अग्रसर हो गया और हार्वर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड ने इसे अपना अप्रूवल भी दे दिया है जिसके लिए जल्द ही वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाणन किया जायेगा।
आयोजन को सफल बनाने में एडवाइजर धीरज सिंह,फाउंडर मो. निजामुद्दीन,सचिव गौरव शर्मा,मेंबर अर्पण पटेल ने इसका आगाज किया जिसे कलाकार नूरी फातिमा,प्रियंका चंदेल, करण दीप तिवारी,अक्षत मालविया,विवेक शाहू,संदीप यादव,गोपाल कृष्ण निगम,योगेंद्र शूर्यवंशी,आदित्य राजपूत,भानु प्रताप सिंह,संदीप कुमार,कुमारी लक्ष्मी,दिव्यम कुमार पनिका, भारती पनिका, तनु सिंह,विनीत वसनद्रे, नेना वाडवानी,आरती ने 12 घंटे में ही मूर्त रूप दे दिया जिसमे पर्यावरण संरक्षण,स्वच्छता,प्रदूषण इत्यादि विषय को परिलक्षित किया गया।
आयोजन को सफल बनाने में सुरेंद्र कुमार साहू ने सामग्री प्रदाय कर युवाओं की मदद करी वही नगर पालिक निगम सिंगरौली से आशीष शुक्ला ने मार्गदर्शन देकर उन्हें उत्साहित किया।
निगमायुक्त पवन कुमार सिंह और स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी व्ही बी उपाध्याय ने उन्नति सोसाइटी के प्रत्येक सदस्य को इस नागरिक भागीदारी के तहत किए गए कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं प्रेषित किया है।