हर दिल ध्यान हर दिन ध्यान शिविर का आयोजन हुआ संपन्न

वैढ़न,सिंगरौली। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद और हार्टफुलनेस संस्थान द्वारा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व में हर दिल ध्यान हर दिन ध्यान शिविर का आयोजन संपूर्ण मध्यप्रदेश में ग्रामीण एवं शहरीय दोनों जगहों पे दूरदराज से आए हुए मास्टर ट्रेनरों के द्वारा ध्यान शिविर में प्रशिक्षण कराया जा रहा है। 6 मई से 21 जून तक लगातार गाँव-गाँव और शहर शहर में प्रत्येक वार्डो में शिविर लगाकर लोगों को ध्यान योग के वारे में अवगत कराया जा रहा है जिसमें माताएं बहनें और बच्चे इन शिविरों में आकर बढ़चढ़कर भाग ले रहे हैं।
आज उक्त शिविर चाचा नेहरु पार्क में आयोजित किया गया था वह तीन दिनो का था जिसका आज समापन था जिसमें माताएं बहने पहुँचकर के इन शिविरों का मान बढ़ाया और आंगे भी सहयोग देने को कहाद्ध इक्कीस जून को विश्व योगा दिवस पर अपने आस पास में हो रहे योगा शिविरो में जरूर जाए योग मिटाएं रोग इससे हमारा स्वास्थ्य पूरी तरह से स्वस्थ्य रहता गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है कई प्रकार के योग व्यायाम किये जाते हैं जो हमारी रक्षा और जीवन के लिए उपयोगी है इस दिए हुए नम्बर पर मिस्ड कॉल करके 21 जून योगदिवस पर होने वाले कार्यक्रम की अपनी सहभागिता दे।
आज के कार्यक्रम में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला समन्यवक राजकुमार विश्वकर्मा , मास्टर ट्रेनर हार्ट फुलनेस संस्थान जय भगवान मित्तल , वार्ड 40 पार्षद सीमा जायसवाल ,उदय कुमार ,सम्रद्धि सोसायटी सचिव अशोक सिंह , नगर विकाश प्रस्टुफन समिति अध्यक्ष बृजेश शुक्ला , महिला पतंजली योग समिति से नीता विश्वकर्मा , श्रधा सिंह , भजन कीर्तन मण्डली ग्रुप से सुनीता गुप्ता , निर्मला गुप्ता , सोनम गुप्ता , रुकमणी देवी , प्रदीप मण्डल , मोहम्मद साहिल , मेकलाल गुप्ता , उदय कुमार सिंह , रीता जायसवाल , किरन कुमारी , प्रयास फाउंडेशन संस्थापक अमरदीप भारुका , नरेन्द्र मिश्रा सहित कई लोग रहे शामिल !