मध्य प्रदेश

भाजप की मोदी सरकार ने 9 वर्षों में भारत की दशा और दिशा बदलने का काम किया: बाबूलाल मरांडी

विशेष संपर्क अभियान के अंतर्गत सिंगरौली पहुंचे झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री ने पत्रकार वार्ता में मोदी सरकार के 9 वर्ष की उपलब्धियों पर की चर्चा

 

वैढ़न,सिंगरौली। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल मरांडी ने सिंगरौली जिले के विंध्यनगर स्थित सूर्या भवन में पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने 9 वर्षों में भारत की दशा और दिशा बदलने का काम किया है। शायद ही ऐसा कोई क्षेत्र अछूता रहा हो जहां विकास का प्रकाश न पहुंचा हो। बीते 9 वर्ष भारत के नवनिर्माण के, भारत के गरीब कल्याण के 9 वर्ष रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपना हर पल देश को महाशक्ति बनाने के लिए समर्पित कर दिया है। आज पूरी दुनिया कह रही है कि 21वीं सदी भारत की सदी है। श्री बाबूलाल मरांडी शुक्रवार को सिंगरौली में विशेष संपर्क अभियान के तहत कार्यक्रमों में सम्मिलित होने पहुंचे थे।

प्रधानमंत्री जी ने वसुधैव कुटुंबकम के भाव को चरितार्थ किया
पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि वैश्विक विपदा कोरोना के समय हमारी संवेदनशील सरकार ने रिकार्ड समय मे कोविड की वैक्सीन तैयार की और देश के प्रत्येक नागरिक का नि:शुल्क टीकाकरण कर उन्हें दैवीय विपदा से बचाया। विश्व के 100 से अधिक देशों को वैक्सीन उपलब्ध कराकर वसुधैव कुटुंबकम के भाव को भी हमारे प्रधानमंत्री जी ने चरितार्थ किया। उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान एक और जहां पूरा राष्ट्र बंद था उस समय देश के 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को नि:शुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने विश्व की सबसे बड़ी खाद्य योजना को धरातल पर साकार करके दिखाया। गरीब कल्याण योजना के नाम से आज भी यह योजना राष्ट्र भर मे चल रही है।

कांग्रेस काल में चरमराई थी स्वास्थ्य सेवाएं, आज नि:शुल्क हो रहा इलाज
उन्होंने कहा कि देश के चार करोड़ परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत पक्के मकान देने का काम प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने किया है। आज जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रत्येक घर मे स्वच्छ जल पहुंच रहा है वहीं उज्वला योजना के अंतर्गत 9 करोड से अधिक परिवारों को गैस कनेक्शन प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकारों में देश की स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई हुई थी, आज स्वास्थ्य की दृष्टि से देश की बड़ी योजना आयुष्मान भारत के 23.3 करोड़
लोगो को कार्ड जारी किये है जिसमे पांच लाख तक का इलाज नि:शुल्क हुआ है। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से सस्ती दवाएं उपलब्ध हैं।

मोदी सरकार में हर क्षेत्र में हुआ समग्र विकास
श्री मरांडी ने कहा कि देश का अन्नदाता खुशहाल हो और उसे अपनी उपज का उचित मूल्य मिले इसके लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने किसान हित में कई निर्णय लिए है। किसानों की समस्याओं को देखते हुये उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराई तथा उसके दामों को भी नियंत्रित रखा। किसान सम्मान निधि के रूप मे सीधे किसानों के खाते मे सहायता राशि पहुंच रही है जिससे कृषि की लागत के लिखे किसानों को कर्ज लेने से राहत प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में हर क्षेत्र में समग्र विकास हुआ है। इंफ्रास्ट्रक्चर और सड़क निर्माण मे रिकार्ड प्रगति हुई है। जहां 2014 मे केवल 74 एयरपोर्ट थे वहां अब 9 साल के अंदर 74 नये एयरपोर्ट निर्माण हो चुके हैं। नये बंदरगाह बने हैं जिससे आयात निर्यात मे भारी प्रगति देखने को मिली है। रेलवे नेटवर्क रिकार्ड गति से बढ़ रहा है, 20 से ज्यादा वंदे भारत ट्रेनो का परिचालन हो चुका है तथा आगे अनेक ट्रेनों का परिचालन होन सुनिश्चित किया जा रहा है, विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन बन रहे हैं। पहले देश के पांच शहरों मे मैट्रो ट्रेन चलती थीं आज देश के पंद्रह शहरों मे मैट्रो ट्रेन चल रही हैं।

मोदी जी के नेतृत्व में देश के सांस्कृतिक अभ्युदय के पुनर्जागरण हुआ
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 मे भारत इनोवेशन इंडेक्स मे 86वें पायदान पर था जो आज 43 पायदान पर पहुंच चुका है। वैश्विक अर्थव्यवस्था मे भारत जहा 2014 मे दसवें स्थान पर था वहां आज पांचवे स्थान पर पहुंच चुका है। इजी डूइंग बिजनेस मे भारत जहां 142 नंबर पर था आज 63 नंबर पर आ चुका है। श्री मरांडी के कहा कि 2014 के पहले जहां हर शहर मे आतंकी धमाके होते थे वहां मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद सर्जिकल स्ट्राइक तथा गलवान घाटी मे मुंहतोड़ जवाब के बाद आतंकी गतिविधियां रुक गईं हैं और सेनाओं का मनोबल भी बड़ा हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश के सांस्कृतिक अभ्युदय के पुनर्जागरण हुआ है। देश की सांस्कृतिक धरोहरों को संरक्षित करने का काम हो रहा है वही अयोध्या मे भव्य रामलला का मंदिर बन रहा है तथा काशी-विश्वनाथ कोरिडोर, महाकाल लोक, केदारनाथ मंदिर क्षेत्र की भव्यता अब अलौकिक स्तर की है।
पत्रकार वार्ता मे केंद्रीय समन्वयक एवं राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी, सांसद श्रीमती रीती पाठक, जनसम्पर्क अभियान के संभागीय प्रभारी एवं प्रदेश मंत्री श्री राजेश पांडेय, जिला संगठन प्रभारी श्रीमती प्रज्ञा त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष श्री रामसुमिरन गुप्ता, सिंगरौली जिले के कार्यक्रम प्रभारी एवं सीडा अध्यक्ष श्री दिलीप शाह , विधायक श्री रामलल्लू वैश्य, पूर्व विधायक एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री राजेंद्र मेश्राम, पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री वीरेंद्र गोयल, पत्रकार वार्ता के प्रभारी एवं जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी, संजीव अग्रवाल जिला मीडिया प्रभारी नीरज सिंह उपस्थित रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV